×

भदोही: बेटे को बचाने की कोशिश में पिता की मौत

इंस्पेक्टर सुनील दत्त दूबे ने बताया कि आज नसीम (26) का लड़का अहद घर के पास खेल रहा था। खेलते हुए वह कुएं में जा गिरा। यह देख कर परिजन ने शोर मचाया, जिसके बाद नसीम अपने बेटे को बचाने रस्सी के सहारे कुएं में उतर रहे थे, तभी रस्सी टूट गई, जिससे नसीम सीधे गहरे कुएं में जा गिरे।

Roshni Khan
Published on: 10 May 2019 4:33 PM IST
भदोही: बेटे को बचाने की कोशिश में पिता की मौत
X

भदोही (उप्र): भदोही जिले के सुरयावा थाने के गांधी नगर में शुक्रवार को ढाई साल के अहद को कुएं में गिरने पर बचाने गए उसके पिता नसीम की मौत हो गई जबकि बच्चे को सकुशल बचा लिया गया।

ये भी देंखे:फानी से बर्बाद फसल के आकलन के लिए जल्द ओडिशा का दौरा करेगा केंद्रीय दल

इंस्पेक्टर सुनील दत्त दूबे ने बताया कि आज नसीम (26) का लड़का अहद घर के पास खेल रहा था। खेलते हुए वह कुएं में जा गिरा। यह देख कर परिजन ने शोर मचाया, जिसके बाद नसीम अपने बेटे को बचाने रस्सी के सहारे कुएं में उतर रहे थे, तभी रस्सी टूट गई, जिससे नसीम सीधे गहरे कुएं में जा गिरे।

भारी अफरातफरी के बीच ग्रामीणों ने पिता-पुत्र को कुएं से बाहर निकाला, पर सिर में गंभीर चोट लगने से नसीम की मौत हो चुकी थी। बच्चे को सही-सलामत बचा लिया गया।

ये भी देंखे:शाहजहाँपुर: बाइक सवार सात साल के बच्चे समेत तीन की मौत

पुलिस ने नसीम के शव का पंचनामा कर उनके परिजन को सुपुर्द कर दिया।

(भाषा)



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story