TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी: अवैध शराब से भरा ट्रक बरामद, ड्राइवर गिरफ्तार

मंगलवार को देर शाम 8 बजे भदोही पुलिस ने अवैध शराब से भरी डीसीएम वाहन को पकड़ लिया। ट्रक में 705 पेटी शराब बरामद हुई। इसकी कीमत लाखों रुपये में है।

Newstrack
Published on: 16 Sept 2020 8:24 PM IST
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी: अवैध शराब से भरा ट्रक बरामद, ड्राइवर गिरफ्तार
X
अवैध शराब से भरा ट्रक हुआ बरामद

ज्ञानपुर,भदोही: कोतवाली क्षेत्र के मोढ़ पुलिस चौकी के इलाके स्थित एक विद्यालय के पास डीसीएम संख्या यूपी 78 सीएन 6342 से उतर रही शराब मंगलवार को देर शाम 8 बजे भदोही पुलिस ने अवैध शराब से भरी डीसीएम वाहन को पकड़ लिया। ट्रक में 705 पेटी शराब बरामद हुई। इसकी कीमत लाखों रुपये में है। मामले में एक व्यक्ति को जेल भेजा गया है। शराब की यह खेप फिरोजाबाद से रामपुर ले जाई जा रही थी। गिरफ्तार चालक के अनुसार शराब एमपी के इन्दौर जिले के आगे बरवा फैक्ट्री से मय बिल्टी के साथ लादी गई थी।

ये भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी का वो अहम फैसला: जो भारत-चीन के बीच जंग होने पर पलट सकता है बाजी

बुधवार को कोतवाली परिसर भदोही में प्रेसवार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने बताया कि एसओ भदोही हमराहों के साथ चेकिंग कर रहे थे कि मोढ़ चौकी के नरोत्तमपुर मोड़ स्थित सेवा सदन इन्टर कालेज में डिसीएम से शराब की भारी संख्या में खेप उतारी जा रही थी। तलाशी ली गई तो पता लगा कि ट्रक में लाखों रुपये की शराब भरी हुई है।

जब्त हुई शराब की कीमत 37 लाख 22 हजार 400 रुपये

सभी 705 पेटियों में भरी शराब की कीमत 37 लाख 22 हजार 400 रुपये की बताई गई है। ट्रक चालक गांव बनानिया थाना कालीपीठ जनपद राजगढ़ (मध्यप्रदेश) निवासी अनार सिंह पुत्र मोहनलाल से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह अनमोल ट्रांसपोर्ट में गाड़ी चलाता है। इंदौर के आगे बरवा फैक्ट्री से शराब लोड करके बिल्टी के साथ अरुणाचल प्रदेश के लिए चला।

ये भी पढ़ें: jio का छप्पर फाड़ ऑफर: क्रिकेट प्लान्स के साथ यह सब्सक्रिप्शन बिलकुल मुफ्त

15 सितंबर बीते सोमवार को जब गोपीगंज से 2 किलोमीटर दूर पहले पहुंचा , तो मेरे ट्रांसपोर्ट से फोन आया कि गाड़ी यहीं रोक दो। वहीं आसपास कहीं माल खाली होगा ।कुछ देर बाद शैलेश दूबे पुत्र अवधेश दुबे निवासी कोछियां , थाना सुरियावा व विपिन पुत्र अशोक मिश्रा निवासी कंसरायपुर, राजपुरा, भदोही और आशीष पुत्र बलवंत निवासी कोछियां थाना सुरियावा मेरे पास पहुंच गए और मुझे चलने के लिए कि चलो माल खाली कराते हैं।

मुझे लेकर मोढ़ सेवा सदन इंटर कॉलेज के पास पहुंचे । वहीं पर शराब खाली कराने लगे । तभी अचानक पुलिस आ धमकी।पुलिस को देखकर उक्त तीनों फरार हो गये। चूंकि मैं अनजान जगह होने के कारण कहीं भी भाग नहीं सका और शराब के साथ पकड़ा गया। मामले में अमर सिंह के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़ें: भाजपा MLC ने सीएम को लिखा पत्र, कहा कि संविदा की नई नियमावली को करें निरस्त

रिपोर्ट: उमेश सिंह



\
Newstrack

Newstrack

Next Story