×

पुलिस ने कोतवाली के अंदर पीड़ित को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, दृश्य देख दंग रह लोग

यूपी के भदोही से एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसने यूपी पुलिस की वर्दी को शर्मसार दिया है। दरअसल मामला यूं हैं कि यहां कोतवाली के अंदर पीड़ित को पुलिस ने ही दौड़ा-दौड़कर पीटा।

Aditya Mishra
Published on: 31 Jan 2020 7:06 PM IST
पुलिस ने कोतवाली के अंदर पीड़ित को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, दृश्य देख दंग रह लोग
X

पिपरीस : यूपी के भदोही से एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसने यूपी पुलिस की वर्दी को शर्मसार दिया है। दरअसल मामला यूं हैं कि यहां कोतवाली के अंदर पीड़ित को पुलिस ने ही दौड़ा-दौड़कर पीटा। वह आज यहां जमीन सम्बन्धी शिकायत कराने पहुंचा था। जिसके बाद पुलिस ने उसके साथ मारपीट की।

जानकारी के मुताबिक़ भदोही कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पिपरीस गाँव आधार पुर के फुलचन यादव का काफी दिन से गांव के ही कुछ लोगों से जमीनी विवाद चल रहा है।

जिसको लेकर उन्होंने कोतवाली में अनेक बार तहरीर दी लेकिन भदोही कोतवाली थाना से कोई न्याय नहीं मिला फूलचंद यादव का आरोप है कि जमीन विवाद में जब न्याय नहीं मिला तो व इसकी शिकायत वह उपजिलाधिकारी से कर दी।

ये भी पढ़ें...जम्मू-कश्मीर नेशनल हाईवे पर बान टोल प्लाजा के पास फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

उपजिलाधिकारी ने जब कार्रवाई के लिए भदोही कोतवाली को निर्देशित किया तो वहा के नाराज दिवान ने फुलचन यादव व को भद्दी - भद्दी गालियां देते हुए बेरहमी से पीटने लगे।

बताते चलें कि यह वही कोतवाली थाना है जिसके अंतर्गत अभी कुछ ही दिन पहले जमीनी विवाद को लेकर के एक किसान की हाकी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।

क्योंकि भदोही कोतवाली की पुलिस सेटिंग गेटिंग के तहत एक मोटी रकम लेकर कमजोर पक्ष के अंदर भय व्याप्त कर के मजबूत पक्ष से जमीन पर बैठ कर के जबरदस्ती कब्जा करवाती है।

पुलिस की इस रवैया को देखते हुए लोगों का न्याय से विश्वास उठता जा रहा है फूलचंद यादव व उनके परिजनों का सरकार से सिर्फ यही सवाल है कि यदि पुलिस का रवैया इसी तरीके से रहा तो हम लोग न्याय के लिए कहां जाएं।

ये भी पढ़ें...बम ब्लास्ट से मची अफरा-तफरी : एक की मौत, मौके पर पुलिस बल तैनात



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story