×

भदोही में भीषण हादसा: तीन लोगों की मौत, चारों तरफ मचा हाहाकार

पूरा मामला है वाराणसी जनपद के सीतापुर-बड़ागांव का जहां से सभी नौजवान युवक दर्शन को निकले थे और गोपीगंज थाना क्षेत्र स्थित NH19 पर लाला नगर टोल प्लाजा के पास उनकी तेज रफ्तार चार पहिया वाहन अचानक आगे सड़क पर खड़ी ट्रेलर में जा घुसी।

Newstrack
Published on: 21 March 2021 5:03 PM IST
भदोही में भीषण हादसा: तीन लोगों की मौत, चारों तरफ मचा हाहाकार
X
भदोही में भीषण हादसा: तीन लोगों की मौत, चारों तरफ मचा हाहाकार (PC: social media)

भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही से बड़ी खबर है जहां राष्ट्रीय राजमार्ग 19 स्थित टोल प्लाजा के पास दर्शन के लिए घर से निकले ड्राइवर सहित 6 युवको से भरी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है। जबकि अन्य तीन युवकों को गंभीर रूप से घायल होने पर वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल कार्रवाई में जुट गई है वहीं इस दुखद दुर्घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें:शामली: घुड़चढ़ी में हर्ष फायरिंग, गोली लगने से युवक की मौत, पसरा मातम

वाराणसी जनपद के सीतापुर-बड़ागांव का जहां से सभी नौजवान युवक दर्शन को निकले थे

पूरा मामला है वाराणसी जनपद के सीतापुर-बड़ागांव का जहां से सभी नौजवान युवक दर्शन को निकले थे और गोपीगंज थाना क्षेत्र स्थित NH19 पर लाला नगर टोल प्लाजा के पास उनकी तेज रफ्तार चार पहिया वाहन अचानक आगे सड़क पर खड़ी ट्रेलर में जा घुसी। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। जिसमें आगे बैठे दो युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, तो एक ने रास्ते में दम तोड़ दिया है। वहीं कार में बचे तीन अन्य युवकों को गंभीर रूप से घायल होने पर ट्रामा सेंटर वाराणसी को रेफर कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव: आरक्षण सूची का मामला पहुंचा SC, हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती

भदोही अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया

भदोही अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस भीषण सड़क हादसे की सूचना एंबुलेंस कर्मी द्वारा दी गई थी। जिस पर तत्काल पुलिस कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से परखच्चे उड़े कार से काफी मशक्कत के बाद शवों और घायलों को बाहर निकाला गया है। जिसमे तीन की मौत और अन्य तीन युवकों को गंभीर रूप से घायल होने पर वाराणसी ट्रामा सेन्टर भेज दिया गया है। जिसमें एक युवकों की हालत ज्यादा चिंताजनक बनी हुई है और इस दुर्घटना से संबंधित सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर आगे की कार्रवाही की जायेगी।

रिपोर्ट- उमेश सिंह

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story