×

Bhadohi: 33 हजार हाईटेंशन पोल पर चढ़ा युवक, पुलिस के छूटे पसीने

रामप्रसाद नामक अधेड़  बुधवार को सुबह इलाके के खेत में गड़े 33 हजार हाईटेंशन पोल पर चढ़ गया। यह देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई। तत्काल गोपीगंज पुलिस को सूचना दी गई।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 2 Dec 2020 6:48 PM IST
Bhadohi: 33 हजार हाईटेंशन पोल पर चढ़ा युवक, पुलिस के छूटे पसीने
X
बुधवार को सुबह इलाके के खेत में गड़े 33 हजार हाईटेंशन पोल पर चढ़ गया। यह देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई। तत्काल गोपीगंज पुलिस को सूचना दी गई।

भदोही : कोतवाली गोपीगंज अंतर्गत कसिदहां गांव में बुधवार को सुबह एक अधेड़ 33 हजार हाईटेंशन पोल पर चढ़ गया। यह देखते ही लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बिजली सप्लाई बंद कराकर अधेड़ को पोल से नीचे उतारा है। यह पूरा घटनाक्रम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पुलिस को सूचना दी

प्राप्त जानकारी के अनुसार कसिदहां गांव का रहने वाला रामप्रसाद नामक अधेड़ बुधवार को सुबह इलाके के खेत में गड़े 33 हजार हाईटेंशन पोल पर चढ़ गया। यह देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई। तत्काल गोपीगंज पुलिस को सूचना दी गई।

इंस्पेक्टर के के सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बिजली विभाग से सप्लाई बाधित कराई और अधेड़ को नीचे उतारने की कोशिश शुरू कर दी। लेकिन वह नीचे उतरने के बजाए उपर तार के और करीब चढ़ने लगा। यह देख मौके पर भारी भीड़ जुट गई।

यह पढ़ें...Agra MLC Election: इस निर्दलीय प्रत्याशी का बड़ा आरोप, चुनाव आयोग से शिकायत

एक घंटे चला हाईवोल्टेज ड्रामे

हालांकि करीब एक घंटे चले हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद युवक नीचे उतरा, जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है। पुलिस ने पूछताछ की तो रामप्रसाद ने बताया कि बैजनाथ की पत्नी प्रेमा देवी इसके पूर्व भी झूठा छेड़खानी का आरोप लगाकर मुझे जेल भिजवाया था।

यह पढ़ें...AIMTC की धमकी, किसानों की मांगे पूरी ना होने पर 8 दिसंबर को करेंगे ट्रकों का हड़ताल

इस बार भी वह अपनी पुत्री को जलाने का मुझपर झूठा आरोप लगा रही है। ऐसे में जी कर क्या करेंगे। यही बात दिमाग में हावी हो गई और आत्महत्या करने के लिए पोल पर चढ़ गया।वहीं गोपीगंज के कोतवाली प्रभारी के के सिंह ने आरोपी को समझाते हुए नीचे उतरने की सलाह देते हुए कहा कि घटना की निष्पक्ष जांच के बाद यदि तुम अपराधी नहीं हुए तो ससम्मान छोड़ दिया जायेगा। यदि घटना में कारित पाये गये तुम कदापि नहीं बच पाओगे।

रिपोर्टर उमेश सिंह

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story