TRENDING TAGS :
गजब: दांत दर्द की शिकायत पर चंद्रशेखर 'रावण' मेरठ रेफर
शब्बीरपुर के साथ महानगर की हिंसा के आरोपी और रासुका में निरुद्ध जिला कारागार में बंद भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर उर्फ रावण को दांत दर्द की शिकायत पर जिला कारागार अस्पताल से मेरठ मेडिकल रेफर किया गया। जबकि जिला अस्पताल को न
सहारनपुर: शब्बीरपुर के साथ महानगर की हिंसा के आरोपी और रासुका में निरुद्ध जिला कारागार में बंद भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर उर्फ रावण को दांत दर्द की शिकायत पर जिला कारागार अस्पताल से मेरठ मेडिकल रेफर किया गया। जबकि जिला अस्पताल को नजरअंदाज कर दिया गया। इसके पीछे जेल प्रबंधन की जो मंशा रही है वह उसी को पता है।
ज्ञात रहे कि चंद्रशेखर उर्फ रावण पिछले कई माह से शब्बीरपुर के साथ-साथ महानगर मे भी हिंसा कराने के आरोप में जिला कारागार में बंद है। उसके साथ-साथ शब्बीरपुर प्रधान शिव कुमार व वही का सोनू भी बंद है। मामले में जेल भेजे गए भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष कमल वालिया की जमानत हो चुकी है जबकि चंद्रशेखर उर्फ रावण ने भी हाई कोर्ट से जमानत पा लेने में सफलता हासिल कर ली थी। मगर इससे पहले वह रिहा किया जाता, पुलिस ने तीनों पर रासुका लगा दी। जिसके चलते उनके रिहा होने के मंसूबों पर एक बार फिर पानी फिर गया। तब से निर्दोष बताते हुए चंद्रशेखर सहित तीनों को रिहा कराने को भीम आर्मी आंदोलनरत है। कई बार धरना प्रदर्शन व गिरफ्तारियां तक हो चुकी है।
सूत्रों की माने तो मंगलवार को चंद्रशेखर उर्फ रावण को दांत में दर्द की शिकायत हुई। जिसके चलते जिला जेल अस्पताल से चिकित्सकों ने उसे उपचार के लिए मेरठ मेडिकल रेफर कर दिया। भारी सुरक्षा के बीच चंद्रशेखर को जिला कारागार से मेरठ मेडिकल के लिए ले जाया गया है। अब ऐसे में सोचनीय पहलू यह है कि क्या दांत दर्द का इलाज जिला कारागार अस्पताल में नहीं है और मेरठ मेडिकल से पहले जिला अस्पताल है। जेल प्रबंधन ने जिला अस्पताल को भी नजरअंदाज किया। इसके पीछे माना जा रहा है कि व्यवस्था बिगड़ने की आशंका के चलते ही जिला अस्पताल रेफर न कर चंद्रशेखर उर्फ रावण को सीधे मेरठ मेडिकल भेज दिया गया। इस पर जेल प्रबंधन कुछ भी कहने को तैयार नहीं है।
Next Story