×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

दो बेटियां पैदा करने के बाद, इस भोजपुरी ऐक्ट्रेस का जागा प्रेम

पटना के अगमकुआं थाना में बुधवार को यह मामला सामने आया, लेकिन बाद में नीलम के पति ने वरुण पांडेय के नाम की जानकारी मिलने पर इसे अपहरण के केस में परिवर्तित करने के लिए भी आवेदन किया। पति ने पहले दोनों बेटियों के साथ नीलम के कहीं चले जाने की बात लिखी थी।

SK Gautam
Published on: 4 July 2019 6:46 PM IST
दो बेटियां पैदा करने के बाद, इस भोजपुरी ऐक्ट्रेस का जागा प्रेम
X
bhojpuri ectress-nelaam singh

पटना: कहा जाता है 'इश्क और मुश्क छुपाये नहीं छिपते' और इस जमाने में इश्क को रिस्क भी कहते हैं। ऐसा ही रिस्क लिया है पटना की भोजपुरी एक्ट्रेस ने। पिछले साल एक रीजनल टीवी चैनल के प्रसिद्ध रियलिटी शो की विनर बनने के बाद भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कई फिल्में साइन करने वाली नीलम सिंह ने इश्क के चक्कर में 12 साल के अपने वैवाहिक जीवन को पीछे छोड़ दिया। भोजपुरी इंडस्ट्री से ही जुड़े मुंबइया आशिक वरुण पांडेय के साथ नीलम पति का घर छोड़कर चली गई। गई तो गई, दोनों बेटियों को भी ले गई।

ये भी देखें : Bollywood: संजय की इस फिल्म में साथ दिखेंगे Salman Khan और Alia Bhatt

पटना के अगमकुआं थाना में बुधवार को यह मामला सामने आया, लेकिन बाद में नीलम के पति ने वरुण पांडेय के नाम की जानकारी मिलने पर इसे अपहरण के केस में परिवर्तित करने के लिए भी आवेदन किया। पति ने पहले दोनों बेटियों के साथ नीलम के कहीं चले जाने की बात लिखी थी।

बाद में जब उसे पता चला कि भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़े वरुण पांडेय के साथ वह गई है तो उसने अपहरण का मामला दर्ज कराने की गुजारिश की। मामला भले ही अपहरण का दर्ज किया जा रहा है, लेकिन हकीकत यह है कि नीलम और वरुण में प्रेम प्रसंग काफी समय से चला आ रहा था।

ये भी देखें : ओह तेरी! फरारी से महंगा है ‘कुत्ता’, कीमत जानकर उड़ जायेंगे होश

शादी के बाद मिला था एक्टिंग का मौका

2007 में शादी के बाद नीलम को पति और उसके परिवार वालों ने डांस और एक्टिंग में जाने का पूरा मौका दिया था। यही उसके ससुराल वालों के लिए अब आफत का सबब बन गया। पटना में काफी काम करने के बाद वह अपने बिजनेसमैन पति से अलग मुंबई में खुद को सेट्ल करना चाह रही थी और वरुण उसकी इसी चाहत को पूरा करने के बहाने करीब आया था।

वरुण के साथ नीलम के प्रेम प्रसंग की जानकारी नीलम की कुछ सहेलियों को भी थी। नीलम की किसी सहेली ने ही उसके पति को एक्ट्रेस की दूसरी शादी की तैयारी के बारे में बताया।

Attachments area



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story