TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

BHU प्रवेश परीक्षा के खिलाफ SC जाने की तैयारी में छात्र, इसलिए कर रहे विरोध

बनारस विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा का मसला अब तूल पकड़ता जा रहा है। प्रवेश परीक्षा पर रोक लगाने की छात्रों की मुहिम ने जोर पकड़ ली है।

Newstrack
Published on: 17 Aug 2020 11:42 AM IST
BHU प्रवेश परीक्षा के खिलाफ SC जाने की तैयारी में छात्र, इसलिए कर रहे विरोध
X
BHU प्रवेश परीक्षा के खिलाफ SC जाने की तैयारी में छात्र

वाराणसी: बनारस विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा का मसला अब तूल पकड़ता जा रहा है। प्रवेश परीक्षा पर रोक लगाने की छात्रों की मुहिम ने जोर पकड़ ली है। प्रवेश परीक्षा पर रोक लगाने के लिये अब छात्र सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारी कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक छात्रों में सुप्रीम कोर्ट में दायर की जाने वाली याचिका तैयार कर ली है, जिसकी एक प्रति सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

ये भी पढ़ें: पत्नी के 6 टुकड़े: नेपाल भागने की फिराक में था हत्यारा पति, ऐसे खुला राज

छात्र प्रवेश परीक्षा का क्यों कर रहे हैं विरोध ?

विश्वविद्यालय के विज्ञान संस्थान के छात्र की ओर से यह याचिका तैयार की गई है। छात्र फर्रुखाबाद का रहने वाला है। उसने कोरोना महामारी के खतरे को आधार बनाते हुए यह याचिका तैयार की है। उसका कहना है कि वर्तमान में परीक्षा के लिए छात्रों को एक जिले से दूसरे जिले में यात्रा करना, खतरे को दावत देने की तरह है।

साथ ही बीएचयू ने प्रवेश परीक्षा कराने के निर्णय से पहले बिहार और असम में आए बाढ़ पर विचार नहीं किया जो कि ठीक नहीं है। उसने छात्रों के स्वास्थ्य खिलवाड़ बताते हुए इसे अनुच्छेद-21 का उल्लंघन बताया और परीक्षा को स्थगित करने की मांग उठाई है।

ये भी पढ़ें: बिडेन का बड़ा वादा, चुनाव जीते तो दुनिया में भारत की ऐसे बढ़ाएंगे ताकत

सत्याग्रह पर बैठा है छात्र

प्रवेश परीक्षा को लेकर छात्रों का एक समूह लगातर विरोध कर रहा है। ऑनलाइन मुहिम चलाई जा रही है। तो दूसरी ओर एक छात्र अनिश्चित्कालीन धरने पर बैठ गया है। छात्रों की मांग है की जब तक कोरोना महामारी का प्रकोप कम नहीं होता, प्रवेश परीक्षा कराना ठीक नहीं है। आपको बता दें की बीएचयू में 12.5 हजार सीटों के लिये लगभग 5.25 लाख छात्रों ने फॉर्म भरा है।

रिपोर्ट: आशुतोष सिंह

ये भी पढ़ें: विवादों में घिरी फिल्म गुंजन सक्सेना, सहयोगी पायलट भड़कीं, खड़े किए कई सवाल



\
Newstrack

Newstrack

Next Story