×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बस्ती में भयानक हादसा: तीन श्रद्धालुओं की मौत, परिजनों में मचा हाहाकार

शनिवार रात बस्ती जिले के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के गोरखपुर लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर उस सम यह भीषण हादसा हुआ जब सीतापुर और लखीमपुर जिले के रहने वाले 9 श्रद्धालु पिकअप में सवार होकर गोरखपुर जा रहे थे।

Dharmendra kumar
Published on: 24 Jan 2021 12:50 PM IST
बस्ती में भयानक हादसा: तीन श्रद्धालुओं की मौत, परिजनों में मचा हाहाकार
X
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में भीषण हादसा हो गया है। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई है जबकि 4 गंभीर रूप से घायल है।

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में भीषण हादसा हो गया है। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई है जबकि 4 गंभीर रूप से घायल है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह सभी जयगुरुदेव के सत्संग में गोरखपुर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि हादसे के शिकार सभी लखीमपुर और सीतापुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, पिकप गाड़ी का टायर पंचर हो गया जिसके बाद भयानक हादसा हो गया। यह घटना पुरानी बस्ती थाना के एनएच 28 की है। इस हादसे के बाद चोरों तरफ चीख-पुकार मच गया।

शनिवार रात बस्ती जिले के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के गोरखपुर लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर उस सम यह भीषण हादसा हुआ जब सीतापुर और लखीमपुर जिले के रहने वाले 9 श्रद्धालु पिकअप में सवार होकर गोरखपुर जा रहे थे। जय गुरुदेव बाबा का सत्संग सुनने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी जैसे बस्ती जिले के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर पहुंची तो पिकअप पंचर हो गया।

ये भी पढ़ें...हापुड़: अब कही भीं पी सकते हैं शराब, सिर्फ करना होगा ये काम

जिला अस्पताल में घायलों का चल रहा इलाज

इसके बाद ड्राइवर पिकअप गाड़ी को साइड में लगा कर टायर बदल रहा था तभी अचानक लखनऊ की तरफ से तेज रफ्तार आ रही ट्रक ने सबको रोदते हुए चला गया जिसमें एक श्रद्धालु की घटनास्थल पर ही मौत हो गई बाकी 2 लोगों की जिला अस्पताल बस्ती में इलाज के दौरान मौत हो गई। अभी चार घायलों की इलाज चल रहा है और उनकी हालत गंभीर है।

Accident in Basti

ये भी पढ़ें...यूपी दिवस मनाने में राम नाईक की बड़ी भूमिका, जानिए कब हुई थी शुरूआत

हादसे की सूटना पाकर मौक पर पहुंची पुलिस घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया और मृतकों की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

जांच में जुटी पुलिस

पुरानी बस्ती थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है। घटना को अंजाम देने वाले ट्रक को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है और जल्द ही आरोपी और ट्रक को पकड़ लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें...रामपुर में माता बनी कुमाता: मां ने छत से बेटे को फेका नीचे, ऐसे बची जान

श्रद्धालुओं ने बताया कि हम लोगों की गाड़ी पंचर हो गई थी और टायर बदला जा रहा था। इसी दौरान अचानक तेज रफ्तार आ रहा ट्रक ने हम सभी को रौद दिया जिसमें 50 वर्षीय बनवारी लाल लखीमपुर, अमित कुमार सीतापुर और अंकित गुप्ता सीतापुर के रहने वाले की की मौत हो गई।

रिपोर्ट: अमृतलाल

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story