TRENDING TAGS :
खदान में ब्लास्ट: यूपी में हुआ भीषण हादसा, मौत का मंजर देख सहम गए लोग
थाना अहरौरा क्षेत्र के ग्राम बगहिया के खदान में ब्लास्टिंग न होने पर खदान में काम करने वाले विकास मौर्या पुत्र राम प्रसाद मौर्या उम्र लगभग-17 वर्ष निवासी बगहिया थाना अहरौरा चेक करने गये, इस दौरान खदान में ब्लास्टिंग हो गयी। जिससे विकास की मौके पर ही मृत्यु हो गयी सूचना पर थानाध्यक्ष अहरौरा मय पुलिस बल के मौके पर मौजूद है आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
मीरजापुर। थाना अहरौरा क्षेत्र के ग्राम बगहिया के खदान में ब्लास्टिंग न होने पर खदान में काम करने वाले विकास मौर्या पुत्र राम प्रसाद मौर्या उम्र लगभग-17 वर्ष निवासी बगहिया थाना अहरौरा चेक करने गये, इस दौरान खदान में ब्लास्टिंग हो गयी। जिससे विकास की मौके पर ही मृत्यु हो गयी सूचना पर थानाध्यक्ष अहरौरा मय पुलिस बल के मौके पर मौजूद है आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
ग्रामीणों ने किया मुआवजे की मांग
जिला प्रशासन की लचर व्यवस्था के कारण अवैध खनन जोरो पर किया जा रहा है। यहां तक कि ब्लास्टिंग के समय सिमा भी तय नही है जिसकी वजह से आए दिन दुर्घटना होती रहती है। शासन के नियमो की धज्जियां खूलेआम उड़ाई जा रही है। जिसकी वजह से आए दिन मानक के विपरीत पूरे पहाड़ को छेद कर के बारूद से प्रकृति की सुंदरता को उड़ा दिया जा रहा है। ब्लास्टिंग की ध्वनि इतनी तेज होती है कि पूरा इलाका थर्रा जाता है। ब्लास्टिंग की ध्वनि इतनी तेज होती है कि गाँव की गर्भवती महिलाए के बच्चे कॉप जाते है। लेकिन शासन प्रशासन खनन माफियाओं को कोई डर नही है।
यह भी पढ़ें: बलिया कांड की सच्चाई: पुलिस की पिटाई से कैसे बचा धीरेंद्र, नए वीडियो से मचा हड़कंप
बड़ी बड़ी मशीनों से उड़ाया जाता है पहाड़
आपको जानकारी के लिए बतादूँ कि मिर्ज़ापुर जिले में का प्रमुख व्यवसाय खनन व परिवहन है। खनन के माध्य्म से बड़े बड़े पहाड़ो को खोदकर गढ्ढो में तब्दील कर दी गयी है। ओवर लोडिंग की वजह से जिले की सड़कें ध्वस्त हो गयी है। लेकिन शासन के सुस्त रवैये से जिले के पहाड़ो को बड़े बड़े गढ्ढो में तब्दील कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: UP BJP के इस बड़े नेता को China की नसीहत, Global Times में छपी ऐसी बात
पत्थर के कण से होता है कैंसर
खनन के पत्थरो को क्रेशर में डाल कर पेराई किया जाता है। जिसके बाद उसमे से उड़ने वाले धूल के कण से भयानक रोग की उत्पत्ति होती है जिससे क्षेत्र के गरीबो को कैंसर जैसे रोग से भी जुझना पड़ता है। प्रशासन की लापरवाही से अवैध खनन और अवैध ब्लास्टिंग के कारण पूरे क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है।
बृजेन्द्र दुबे
यह भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव: कब होती है हार्स ट्रेडिंग की एंट्री, यूपी में नजर आ रहे आसार
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।