TRENDING TAGS :
योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब घर-घर होगी कोरोना की चेकिंग
यूपी सरकार कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सर्विलांस को बड़े स्तर पर बढ़ाने जा रही है। इसकी शुरूआत आगामी जुलाई माह में मेरठ मण्डल में एक विशेष अभियान चलाकर की जायेगी।
लखनऊ: यूपी सरकार कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सर्विलांस को बड़े स्तर पर बढ़ाने जा रही है। इसकी शुरूआत आगामी जुलाई माह में मेरठ मण्डल में एक विशेष अभियान चलाकर की जायेगी। जिसके तहत डोर टू डोर मेडिकल स्क्रीनिंग की जायेगी। मेरठ मण्डल में अभियान की शुरूआत के बाद प्रदेश के अन्य 17 मण्डलों में भी इस अभियान को शुरू किया जायेगा। जिसमें डोर टू डोर सभी घरों का सर्वेक्षण किया जायेगा। राज्य के सभी इलाकों में कोमिविलिटी की भी पहचान की जायेगी और सभी को कोरोना से बचाव तथा सावधानी बरतने के लिए जागरूक किया जायेगा।
ये भी पढ़ें:बेली डांस पोस्ट करने पर कोर्ट ने सुनाई सजा, तीन साल की जेल और लाखों का जुर्माना
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि प्रदेश में टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। शनिवार को एक दिन में सर्वाधिक 20,782 सैम्पल की जांच की गयी। जो अब तक का एक रिकार्ड है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 6 लाख 84 हजार 296 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 6 हजार 679 कोरोना के मामले एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 14 हजार 808 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि अब डिस्चार्ज का प्रतिशत 66.86 है। उन्होंने बताया कि पूल टेस्ट के तहत कुल 1899 पूल की जांच की गयी, जिसमें 5-5 सैम्पलों के 1723 पूल तथा 10-10 सैम्पलों के 176 पूल की जांच की गयी।
ये भी पढ़ें:तड़प-तड़प कर मौत: जमीन में जिंदा दफन हो गए बेचारे, राहत बचाव कार्य जारी
प्रसाद ने बताया कि आशा वर्कर्स द्वारा अब तक 19 लाख 01 हजार 712 कामगारों व श्रमिकों से उनके घर पर जाकर सम्पर्क किया है। जिसमें से 1664 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण मिले, इन लोगों के सैम्पल लेकर उनकी जांच की जा रही है, जिसमें से 1253 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई, इनमें से 231 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये। उन्होंने बताया कि ग्राम और मोहल्ला निगरानी समितियों के द्वारा निगरानी का कार्य सक्रियता से किया जा रहा है। अब तक 1 लाख 49 हजार 840 सर्विलांस टीम द्वारा 1 करोड़ 09 लाख 93 हजार 288 घरों के 5 करोड़ 60 लाख 53 हजार 424 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है।
उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप से अलर्ट जनरेट आने पर कन्ट्रोल रूम द्वारा निरन्तर फोन किया जा रहा है। अलर्ट जनरेट होने पर अब तक 93 हजार 646 लोगों को कन्ट्रोल रूम द्वारा फोन कर जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होंने लोगों से अपील की कि अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें। फेस कवर करें, मास्क लगायें और दो गज की जरूरी बनाकर कर रखें। हाथ को साबुन-पानी से धोते रहे। उन्होंने कहा कि बचाव के तरीके सरल हैं, इसका पालन करें।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।