×

बड़ा आंदोलन: SC-ST छात्रों की नि:शुल्क प्रवेश समाप्त होने का सपा करेगी विरोध

निजी शिक्षण संस्थानों में निशुल्क प्रवेश की व्यवस्था समाप्त कर उन्हें उच्च शिक्षा तथा रोटी-रोजगार से वंचित करने की साजिश करने का आरोप लगाया है। उन्होंने सरकार के इस दमनकारी फैसले को वापस कराने के लिए आगामी 26 नवंबर संविधान दिवस के दिन सपा द्वारा बड़ा आंदोलन किए जाने का एलान किया है।

SK Gautam
Published on: 23 Nov 2019 9:31 PM IST
बड़ा आंदोलन: SC-ST छात्रों की नि:शुल्क प्रवेश समाप्त होने का सपा करेगी विरोध
X

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार पर अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों में निशुल्क प्रवेश की व्यवस्था समाप्त कर उन्हें उच्च शिक्षा तथा रोटी-रोजगार से वंचित करने की साजिश करने का आरोप लगाया है। उन्होंने सरकार के इस दमनकारी फैसले को वापस कराने के लिए आगामी 26 नवंबर संविधान दिवस के दिन सपा द्वारा बड़ा आंदोलन किए जाने का एलान किया है।

ये भी देखें : कंगना का नया लुक! देखकर नहीं होगा यकीन, मीडिया पर हो रही ट्रोल

अनुसूचित जाति-जनजाति के अधिकांश छात्रों की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं

सपा अध्यक्ष ने शनिवार को कहा कि अनुसूचित जाति-जनजाति के अधिकांश छात्रों की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। यही कारण है कि इस वर्ग के छात्र निजी संस्थानों के प्रोफेशनल कोर्सेज में प्रवेश नहीं ले पाते थे। ऐसे में इस वर्ग के छात्रों का ध्यान रखते हुए पूर्व की सरकारों ने जीरो फीस की व्यवस्था की थी। जिसके अंतर्गत इन वर्ग के गरीब छात्रों की फीस की भरपाई सरकार करती थी। लेकिन मौजूदा भाजपा सरकार ने जीरो फीस की इस महत्वपूर्ण सुविधा को खत्म कर दिया है।

सपा मुखिया ने कहा कि इतना ही नहीं अब सरकारी संस्थानों में भी सिर्फ 60 फीसदी से ज्यादा अंक पाने वाले छात्रों को ही छात्रवृत्ति दिए जाने का प्रावधान कर दिया गया है। यह गरीब छात्रों के लिए बड़ा आघात है। शिक्षा के साथ ही साथ सरकारी नौकरी, प्राइवेट नौकरी और रोजगार के अवसरों को भी सीमित कर दिया गया है।

ये भी देखें : बहुत महंगी ये हिरोईन! सलमान और शाहरुख भी नहीं टिकते इनके आगे

इसका नकारात्मक असर वंचित समाज के सभी वर्गों पर पड़ रहा है। सरकार द्वारा ऐसा करने के पीछे का मकसद साफ है कि वह अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्रों को मुख्यधारा से वंचित कर रही हैं जिससे कि समाज में समानता-असमानता जैसी कुरीति विद्यमान रहे।

सरकार, अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्रों को अपराधी बनाना चाहती है

अखिलेश ने कहा कि शिक्षा से वंचित कर सरकार, अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्रों को अपराधी बनाना चाहती है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जिन राज्यों या क्षेत्रों में शिक्षा व रोजगार की कमी है वहां पर अपराध का ग्राफ काफी अधिक होता है।

ये भी देखें : लोक सेवा आयोग को नये सिरे से चयन परिणाम घोषित करने का निर्देश

भाजपा सरकार की इस गलत नीति से एक पीढ़ी ही नहीं बल्कि आने वाली कई पीढ़ियों के जीवन को बर्बाद करने का निर्णय किया जा चुका है।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story