TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

छात्रों के लिए बड़ी खबर, इस दिन से भरा जाएगा विश्वविद्यालय का प्रवेश परीक्षा फार्म

प्रवेश हेतु निर्देशिका भी वेब साइट पर उपलब्ध रहेगी। प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून निश्चित की गई है।

Rahul Joy
Published on: 4 Jun 2020 6:52 PM IST
छात्रों के लिए बड़ी खबर, इस दिन से भरा जाएगा विश्वविद्यालय का प्रवेश परीक्षा फार्म
X
gorakhpur vishwavidhalay

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में प्रवेश समिति की बैठक प्रशासनिक भवन के कमेटी हाल में कुलपति प्रो. विजय कृष्ण सिंह की अध्यक्षता में दिनाँक 4 जून को पूर्वाह्न 11: 30 बजे सम्पन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन 5 जून से किया जा सकेगा। प्रवेश हेतु निर्देशिका भी वेब साइट पर उपलब्ध रहेगी। प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून निश्चित की गई है। स्नातक एवं परास्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों मे प्रवेश के लिए आवेदन किया जा सकता है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ddugu.ac.in पर जाकर आवेदन फार्म भरा जा सकता है।

सामाजिक दूरी का ध्यान रखा जाएगा

बैठक की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. विजय कृष्ण सिंह ने कहा कि कोरोना के दृष्टिगत सावधानी बरतते हुए इस बार विश्वविद्यालय ने प्रवेश की प्रक्रिया को विकेन्द्रीकृत कर दिया है, जिससे संबंधित निर्णय पूर्व की बैठक में लिया जा चुका है। प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा में परीक्षार्थियों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्राप्त होंगी

विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी प्रो. अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि कोरोना के दृष्टिगत 20 प्रतिशत कटौती के पश्चात स्नातक में सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 600 रुपए तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति संवर्ग के लिए 400 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। परास्नातक में सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 800 रुपए तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति संवर्ग के लिए 600 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। प्रवेश से सम्बंधित सभी जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।

अब भारत आने से पहले सौ बार सोचेंगे ‘जमाती’, केंद्र सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

प्रो. शुक्ला ने यह भी बताया कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए प्रवेशार्थियों को विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए सुरक्षात्मक निर्देश का पूर्ण रूप से पालन करना होगा।

बैठक में आभार ज्ञापन कुलसचिव डॉ ओमप्रकाश ने किया। इस दौरान प्रति कुलपति प्रो हरिशरण, प्रवेश समन्वयक , प्रो. विजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक, लेखा धिकारी एवं समस्त संकायों के अधिष्ठाता उपस्थिति रहें।

रिपोर्टर - गौरव त्रिपाठी , गोरखपुर



\
Rahul Joy

Rahul Joy

Next Story