TRENDING TAGS :
पति ने पत्नी को फोन पर दिया तीन तलाक, पढ़ें कन्नौज की बड़ी खबरें
सौरिख थाना क्षेत्र में चोरों ने एक घर से लाखों रुपये के जेवरात लूट लिए. सुबह मकान मालिक ने सामान बिखरा देखा तो घटना की जानकारी हुई। इसके अलावा चोरों ने गांव के ही दो और घरों में भी चोरी का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हुए. पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
कन्नौज: सौरिख थाना क्षेत्र में चोरों ने एक घर से लाखों रुपये के जेवरात लूट लिए. सुबह मकान मालिक ने सामान बिखरा देखा तो घटना की जानकारी हुई। इसके अलावा चोरों ने गांव के ही दो और घरों में भी चोरी का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हुए. पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के रहने वाले महेंद्र पाल सिंह के घर में दीवार फांद कर चोर घुसे। चोरों ने महेंद्र के बेटे रिंकू के कमरे से अटैची तोड़कर सोने की चेन, दो अंगूठी, एक हार, सोने की चूड़ी, तीन पायल, बच्चों के खड़ुए और कान के टॉप्स चोरी कर लिए। साथ ही दूसरे बेटे कन्हैया के कमरे से अटैची तोड़कर पायल, सोने के कुंडल और कपड़े ले गए। चोरों ने गांव के ही सतेंद्र सिंह और हरपाल सिंह के घर में भी चोरी करने का प्रयास किया। लेकिन सफल नहीं हुए।
शोरगुल सुनकर परिजन जाग गए। परिजनों को जागा देखकर चोर भाग निकले। सुबह महेंद्र पाल सिंह ने घर में बिखरा सामान देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर वर्मा और दारोगा राधा कृष्ण पांडेय ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। चोरी की घटना से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
आई जी के निर्देशन पर चलाया गया धरपकड़ अभियान
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर के निर्देशन में जिले में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे, धर-पकड़ अभियान के तहत 72 घंटों में अबतक कुल 59 वारंटी, 07 वांछित व 01 जिलाबदर अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया।
इस दौरान 136 बिना नंबर की गाड़ी तथा तीन सवारी 234 सहित काला शीशा व 39 हूटर लगे वाहनों का चालान किया गया।
कन्नौज जिले में अपराधियों की संख्या में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है जिसको लेकर आईजी मोहित अग्रवाल के निर्देशन पर वांछित वारंटी अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के नेतृत्व में सभी थानों में वांछित अपराधियों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान चलाया गया जिसमें जनपद के सभी थानों के 59 वारंटी सात वांछित और एक जिला बदर अभियुक्त को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया
ये भी पढ़ें: लखनऊ पहुंची गौरवगाथा की प्रतीक ‘विजय मशाल’, गर्मजोशी से हुआ स्वागत
वही पुलिस ने सभी थानों में वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुए गाड़ियों में लगी ब्लैक फिल्म को उतरवाया गया तथा कागजात पूर्ण होने पर चालान भी किए गए पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए बिना नंबर की 136 वाहनों तीन सवारी 234 वाहन तथा काला शीशा व हूटर लगाए हुए 39 वाहनों का चालान किया गया पुलिसिया कार्रवाई से घबराए वाहन चालकों में हड़कंप मच गया वाहन चालक अलग-अलग रास्तों से खुद को पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए प्रयास करते रहे।
विवाहिता को मारपीट कर घर से बाहर निकाला, मैसेज भेजकर दिया तीन तलाक
जिले में तीन तलाक का नया मामला सामने आया है। यहां दहेज में कार न मिलने पर एक पति ने दुधमुंही बच्ची के साथ महिला को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
तीन तलाक के खिलाफ भले ही कानून बन गया हो, लेकिन मामले पहले की तरह ही बदस्तूर जारी है. कन्नौज जिले में एक विवाहिता को सिर्फ इसलिए तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया गया, क्योंकि वो दहेज में कार लेकर नहीं आई. पीड़िता का आरोप है कि पति ने पहले उसे घर से निकाला फिर मैसेज भेजकर तीन तलाक बोल दिया.पीड़िता के आरोप के मुताबिक, शादी के बाद से ही ससुरालीजन उससे दहेज में कार ले आने का दबाव बना रहे थे. इसके लिए सभी उसे मानसिक व शारीरिक प्रताड़ित शुरू कर दिया. यही नहीं कुछ दिन पहले बेटी को जन्म देने के बाद विवाहित को मारपीट कर घर से निकाल दिया. पीड़िता ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ सौरिख थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
सौरिख कस्बा निवासी इलियास अली की बेटी अर्सिया का निकाह कानपुर जनपद के बेकनगंज थाना क्षेत्र के नजिराबाद निवासी साजेब पुत्र असलम के साथ 28 नवम्बर 2018 को हुआ था. शादी में पिता ने सामर्थ के हिसाब से खूब दान-दहेज भी दिया था. लेकिन शादी के बाद से ही पति साबेज, जेठ शोएब व ससुर असलम समेत अन्य ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में कार की मांग करने लगे. मांग को पूरी न होने पर विवाहिता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें: कृषि कानूनों का विरोधः आंदोलन की मुखाल्फत करने वालों को वोट न करने की अपील
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि 20 जनवरी को बेटी का जन्म होने पर अर्सिया के साथ ससुरालीजनों ने मारपीट की. विरोध करने पर बच्ची समेत विवाहिता को घर से निकाल दिया. पीड़िता ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई. पति साबेज ने मोबाइल पर मैसेज भेजकर तीन तलाक दे दिया.तीन तलाक का मैसेज मिलने के बाद पीड़िता अर्सिया ने सौरिख थाना में पति साबेज, ससुर असलम, जेठ शोएब समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पिकअप में पीछे से घुसी बाइक, दम्पति हुए घायल
फर्रुखाबाद रोड रशीद कोल्ड के सामने सुबह तेज रफ्तार से जा रही पिक अप एकदम ब्रेक लगाने से पीछे आ रहे बाइक सवार पिकअप में घुस गए। जिससे गंभीर चोटे आई आसपास के लोगों ने 100 शैय्याअस्पताल में भर्ती कराया।
छिबरामऊ कोतवाली के अंतर्गत मोहल्ला ग्रेसी गंज निवासी प्रदीप वर्मा साथ में बैठी पत्नी गीता फर्रुखाबाद से दवा लेने को निकले, आगे तेज रफ्तार से जा रही पिकअप रशीद कोल्ड के सामने एकदम ब्रेक लगा दी, पीछे से आ रहे बाइक सवार साथ में बैठी पत्नी गीता अपनी रफ्तार कंट्रोल न कर सके और पिक अप में जा घुसे जिससे चेहरे पर गंभीर चोटें आई बाइक सवार हेलमेट पहने हुए थे आसपास के लोगों ने 100शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया इलाज जारी है।
घायल युवक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, परिजनों में मचा कोहराम
हसेरन क्षेत्र के गहपुरा निवासी युवक का इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। शव मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। घर परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।
हसेरन क्षेत्र के गहपुरा निवासी ऋषि पाल पुत्र दिनेश पाल 4 दिन पूर्व ऋषि पाल पूर्वा झाऊ से निमंत्रण खाकर अपने घर वापस जा रहा था। ऋषि पाल बाइक पर पीछे बैठा हुआ था और उसका साथी बाइक चला रहा हसेरन नहर पुल के नीचे सामने से ट्रक आने पर रोशनी में ना दिखाई देने से बाइक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी और ऋषि पाल गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको उपचार हेतु तिर्वा ले जाया गया वहां से कानपुर एवं कानपुर से सेफाई के लिए रेफर कर दिया गया इलाज के दौरान घायल युवक ने दम तोड़ दिया सब गांव में आने पर परिजनों में कोहराम मच गया एवं आसपास के लोगों का जमावड़ा लग गया वही घर और परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।
10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार
हसेरन कस्बे में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत हसेरन चौकी प्रभारी अवधेश सिंह राठौर ने 10 लीटर कच्ची अवैध शराब के साथ एक को गिरफ्तार किया प्रकाश पुत्र सोनेलाल गिहार को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ पकड़ा वही आबकारी अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई की गई।
सुदामा चरित सुनाकर मित्रता को दर्शाया, भंडारे में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
हसेरन कस्बे आर्यावर्त बैंक ठाकुरद्वारा पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा के सप्तम दिवस पर सुदामा चरित का प्रसंग सुनाया गया व्यास पीठ पर आचार्य अखिलेश द्विवेदी ने मधुर वाणी से श्रोता गणों को भगवान कृष्ण और सुदामा की मित्रता की बारे में वर्णन किया कथा प्रांगण में आचार्य का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
आचार्य द्विवेदी ने बताया भगवान कृष्ण के 16108 विवाह का वर्णन किया भगवान के विवाह की कथा का विस्तृत वर्णन कर सुनाया उन्होंने बताया मित्रता करनी है तो एक सच्चे मित्र बनना पड़ेगा सच्चा मित्र वही है जो सुख और दुख में साथ दें सुदामा ने अपने बाल सखा कृष्ण को चने ना खिलाकर खुद दूषित चने खाकर स्वयं अपने आप को दरिद्रता अपनाई व्यास जी ने बताया सुदामा एक ज्ञानी पुरुष थे वह सब कुछ जानते थे एक बार की बात सुदामा जी अपनी पत्नी और बच्चों के साथ जीवन व्यतीत कर रहे थे गरीबी का हाल था गरीबी में ही अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते थे एक बार उनके हृदय में लालसा हुई
ये भी पढ़ें: मिर्जापुर: नाबालिग दिव्यांग से रेप करने वाले को मिली ऐसी सजा, कांप जाएगी रूह
उन्होंने मन में विचार किया आज अपने हम बालसखा कृष्ण से मिलने द्वारकापुरी जाएंगे द्वारकाधीश के द्वार पर पहुंचते ही द्वारपालों ने उन्हें रोक दिया उनसे परिचय पूछा तो उन्होंने बताया हम बचपन के मित्र हमारा नाम सुदामा है जैसे ही द्वारपालों ने जाकर कृष्ण से कहा कि आप से मिलने एक दरिद्र ब्राह्मण आया है और अपना नाम सुदामा बता रहा है जैसे ही प्रभु के गानों में इस नाम की ध्वनि पहुंची प्रभु उठकर खड़े हो गए नंगे पैरों दौड़े और अपने बाल सखा सुदामा को गले लगा लिया।
व्यास जी ने बताया मित्र वही है जो सुख और दुख में साथ दें श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिवस पर मित्रता का पाठ पढ़ाया मित्र बनना है सुदामा सा बनो जिन्होंने अपनी मित्रता के लिए सब कुछ त्यागा इस मौके पर बंसी शाक्य नरेंद्र भदोरिया सुरेश शाक्य पंकज शाक्य कमलेश अंशु मिश्रा हरिओम त्रिपाठी सहित सैकड़ों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।
खनियापुर के भंडारे में उमड़ीसाधु संतो की भीड़ हुआ भव्य स्वागत
हसेरन क्षेत्र के खनियापुर गांव में चल रही श्रीमद भागवत कथा के समापन पर साधु संतो का भव्य स्वागत का कार्यक्रम हुआ जिसमे जिले के महान संतो को आमंत्रित किया गया। इस दौरान प्रमुख संत श्री श्री 108 महंत छबीले दास जी कोतवाल दसरथ दास जी, दर्शन दास जी अधिकारी श्री श्री 108 बद्री दास जी, कृष्ण दास जी, लल्ला दास जी और नागा पंत से अजय दास, राम दास जी, व्रज किशोर दास जी के अलावा राम जानकी आश्रम के सभी संत उपस्थित रहे।
सभी संतों को सम्मानित करते हुए उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर बालकराम वर्मा नेता जी, कृष्ण, तुलसी राम, धीरेन्द्र, इन्द्र पाल, संजीव, आशीष कुमार काली चरण, कमलेश कुमार, अजय राजपूत, प्रमोद कुमार, सर्वेश कुमार, पंकज, सिलू, इन्द्र जीत, अमर सिंह ईश्वर चंद्र बाजी लाल, राम सरण महेंद्र सिंह जितेंद्र, अनूप, जहान सिंह, मुकेश, टिंकू, शिवम् चौधरी, आनंद, बबलू, अनिल राजपूत, अजय राजपूत शीलू, गुड्डू, राजू, गोविंद, देव, संजय, पवन अनमोल, रवी आदि लोगो का विशेष सहयोग रहा जिन्होंने भंडारे को सफल बनाया।
भक्त पहलाद का सुनाया प्रसंग भाव विभोर हुई श्रोता गढ़
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के गुदारा गांव मैं चल रही श्रीमद् भागवत कथा मे भक्त प्रहलाद की कथा का मार्मिक वर्णन किया गया। बाबा जय गुरुदेव सेवा समिति द्वारा इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के गुदारा गांव में सप्ताह भागवत कथा के दूसरे दिन सरस कथा वाचिका कंचन शास्त्री ने भक्तों को भक्त प्रहलाद कथा सुनाते हुए कहां भक्त के बस में है भगवान सच्चे मन से जो ईश्वर की भक्ति करता है उसे परमात्मा का दर्शन अवश्य प्राप्त होता है।
कथा वाचिका ने बताया कि भगवान पर भरोसा करने वालों को कभी धोखा नहीं मिलता जो भगवान पर भरोसा करता है उसका भगवान सुख दुख में साथ देते हैं भक्त पहलाद में ओम भगवते वासुदेवाय का जाप किया तब कहीं जाकर नारायण भगवान को प्राप्त किया वही कथा पंडाल में भक्तों को कृष्ण की लीलाओं का रसपान कराया भागवत कथा के सात दिन में चार दिन-रात्रि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा दर्शकों को लीलाओं के साथ देखने को मिलेंगे इस बात पर भागवत कथा का आयोजन सभी ग्रामीणों के सहयोग से किया जा रहा है देखने दर्जनों भक्तों ने भाग लिया।
रिपोर्ट: पंकज श्रीवास्तव