×

शराब वाली एम्बुलेंस: बलिया से जाती थी बिहार तक, ऐसे होता था काम

बिहार तथा पिन्टू कुमार पुत्र रवीन्द्र प्रसाद निवासी मोहल्ला बीबीगंज , थाना दानापुर , जनपद पटना , बिहार को 5 लाख रुपये मूल्य की 49 बोतल व 760 सीसी (फ्रूटी) विभिन्न ब्राण्ड की अंग्रेजी शराब सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

suman
Published on: 22 Jan 2021 12:40 PM GMT
शराब वाली एम्बुलेंस: बलिया से जाती थी बिहार तक, ऐसे होता था काम
X
शराब वाली एम्बुलेंस: बलिया से जाती थी बिहार तक, ऐसे होता था काम

बलिया: बिहार में शराब बंदी के बाद शराब तस्करी को लेकर तस्कर तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं । जिले की हल्दी पुलिस ने एम्बुलेंस के जरिये शराब बिहार ले जाने का मामला पकड़ा है । पुलिस ने इस मामले में बिहार के दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने आज बताया कि क्षेत्राधिकारी , बैरिया के नेतृव में अवैध रुप से शराब की तस्करी करने वाले अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान में हल्दी पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है । जिले के हल्दी थाना के उप निरीक्षक हीरेन्द्र प्रताप सिंह को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि दो व्यक्ति एम्बुलेन्स व सुमो गोल्ड में बलिया से अंग्रेजी शराब लेकर हल्दी के रास्ते बिहार जाने वाले हैं।

यह पढ़ें....सब्जी बेचकर पिता ने बेटे को बनाया इंजीनियर, यूपी सरकार में पहुंचा बेटा

गिरफ्तार कर जेल भेजा

इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम द्वारा हल्दी चौराहे पर पहुंच कर चेकिंग किया गया कि तभी बलिया की तरफ से दो वाहन एम्बुलेन्स व सुमो आते दिखायी दिये । पुलिस टीम ने हल्दी चौराहे पर रोककर चेक किया तो वाहनों में भिन्न भिन्न ब्राण्ड की अंग्रेजी शराब बरामद हुई । पुलिस ने धर्मेन्द्र कुमार पुत्र रामबाबू राय निवासी सुल्तानपुर , थाना दानापुर जनपद पटना , बिहार तथा पिन्टू कुमार पुत्र रवीन्द्र प्रसाद निवासी मोहल्ला बीबीगंज , थाना दानापुर , जनपद पटना , बिहार को 5 लाख रुपये मूल्य की 49 बोतल व 760 सीसी (फ्रूटी) विभिन्न ब्राण्ड की अंग्रेजी शराब सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

ballia

आबकारी अधिनियम की धारा

दोनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60(1)/63 का अभियोग पंजीकृत किया गया है । दोनो वाहनों को सीज किया गया है तथा अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने सिग्नेचर 375 एम एल की 24 बोतल , आफिसर्स च्वाइस 375 एम एल की 17 बोतल , ब्लेण्डर स्प्राइट 750 एम एल की 8 बोतल 8 पी एम स्पेशल 180 एम एल की 600 शीशी व आफिसर्स च्वाइच 180 एम एल की 160 शीशी बरामद किया है । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक हीरेन्द्र प्रताप सिंह के साथ ही आरक्षी द्वय रवीन्द्र यादव व जगजीवन यादव शामिल रहे ।

यह पढ़ें....हुई इमरान की थू-थू: पाकिस्तानियों को देश से निकाला गया, हालत हुई बेहद खराब

शराब तस्करों के लिए स्वर्ग

बिहार में शराब बंदी के बाद बलिया शराब तस्करों के लिए स्वर्ग बन गया है। बलिया जिले में शराब की खपत के आंकड़े से इसकी सहज ही पुष्टि की जा सकती है । बलिया जिले के रास्ते तस्करी कर व्यापक पैमाने में शराब बिहार ले जाया जा रहा है । जिले का बैरिया क्षेत्र शराब तस्करी का सबसे मुफीद क्षेत्र हो गया है ।

अनूप कुमार हेमकर

suman

suman

Next Story