TRENDING TAGS :
बिजनौर: प्रियंका गांधी ने हिंसा में मारे गए प्रदर्शनकारियों के परिवारों से की मुलाकात
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रविवार को अचानक उत्तर प्रदेश के बिजनौर पहुंचीं और संशोधित नागरिकता कानून को लेकर हाल में हुई हिंसा में मारे गए दो व्यक्तियों के परिवारों से मुलाकात की।
लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रविवार को अचानक उत्तर प्रदेश के बिजनौर पहुंचीं और संशोधित नागरिकता कानून को लेकर हाल में हुई हिंसा में मारे गए दो व्यक्तियों के परिवारों से मुलाकात की।
कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने कहा कि वह जिले के नहटौर इलाके पहुंचीं और कानून के नये प्रावधानों को लेकर हाल में हुई हिंसा में मारे गए दो व्यक्तियों के परिवारों से मिलीं। इसके बाद उन्होंने कहा कि भारतीयता का जो सबूत है उसको मांगने की इजाजत किसी को नहीं है।
ये भी पढ़ें...सरकार ने संविधान और छात्रों पर हमला किया: प्रियंका गांधी
ढाई हजार अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
नागरिक संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन के दौरान हुई दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस की ओर से 50 नामजद और लगभग ढाई हजार अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लोगों की अपील के बावजूद शहर के बाजार नहीं खुले।
शुक्रवार को हुए उपद्रव के मामले में एसएसआई रामचंदर सिंह, दरोगा रामकुमार, रामचरनलाल की ओर से करीब 50 नामजद और 2500 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस के मुताबिक इनके पास से दो तमंचे, चाकू, छूरी बरामद हुए हैं।
पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जिनमें मोहल्ला जिगर कॉलोनी निवासी गुलजार, मुस्लिम फंड निवासी जाफर और हारुन शामिल हैं। जबकि 19 पुलिसकर्मी 25 पुलिस मित्र पथराव में घायल हुए थे।
ये भी पढ़ें...भारत बचाओ रैली में बोलीं प्रियंका गांधी- हमें इस देश को बचाना है
यूपी में 80 दंगाइयों की सम्पत्ति सीज
नागरिकता संसोधन कानून(CAA) के मुद्दे पर यूपी में सरकारी सम्पत्तियों को नुकसान पहुंचाने वाले दंगाइयों के खिलाफ योगी सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
इसी कड़ी में मुजफ्फरनगर में 80 दुकानों को पुलिस ने सीज कर दिया है। एसएसपी का कहना है कि दुकान मालिकों को नोटिस भेजा जा चुका है और नुकसान की भरपाई के लिए कहा गया है।
पुलिस महानिदेशक सिंह ने कहा, “हिंसा करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। हिंसा में बाहरी लोगों का हाथ है। उन्होंने आशंका जताई कि हिंसा में एनजीओ और राजनीतिक लोग भी शामिल हो सकते हैं। हम किसी निर्दोष को गिरफ्तार नहीं करेंगे।”
ये भी पढ़ें...महिलाओं अपराध के खिलाफ: कांग्रेस पार्टी का एकता मार्च, प्रियंका गांधी देंगी साथ