×

देखिए यूपी में रिश्वत का नया खेल, सामने आया महिला लेखपाल का वीडियो

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कड़ी चेतावनी के बाद भी महिला लेखपाल खुलेआम आदेशो को ठेंगा दिखा रही है। योगीराज में किस तरह नियमों को ताक पर रखकर किसानों मज़दूरों को लूटा जा रहा है। इस वायरल से पता चल रहा है। 

SK Gautam
Published on: 23 July 2019 3:29 PM IST
देखिए यूपी में रिश्वत का नया खेल, सामने आया महिला लेखपाल का वीडियो
X

बिजनौर : तहसील धामपुर में महिला लेखपाल का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक महिला लेखपाल किसानों को धमकाकर 100-100 रूपये के नोट वसूलती नज़र आ रही है। पैसे कम मिलने पर बाक़ी पैसों के लिये सख़्त हिदायत भी देती नज़र आ रही है।

ये भी देखें : सावन में चमत्कार, यहां दूध पी रही भगवान ‘बाल गोपाल’ की मूर्ति, लगा लोगों का तांता

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कड़ी चेतावनी के बाद भी महिला लेखपाल खुलेआम आदेशो को ठेंगा दिखा रही है। योगीराज में किस तरह नियमों को ताक पर रखकर किसानों मज़दूरों को लूटा जा रहा है। इस वायरल से पता चल रहा है।

वीडियो वायरल होते ही किसानों द्वारा दबाव बनाने का कार्य ज़ोरों पर । देखना यह है कि क्या नगीना के लेखपालों को निलंबित करने के साथ साथ डीएम बिजनौर इस महिला लेखपाल पर बर्खास्त कि सीधे कार्यवाही करेंगे।

ये भी देखें : सोनभद्र नरसंहार के बाद, जमीन विवाद के अब नए खेल शुरू

अगर कार्यवाही नहीं हुई तो लेखपालों के हौंसले पहले से भी ज़्यादा बुलन्द हो जायेंगे जिसकी भरपाई दबे कुचले किसान मज़दूरों से की जायेगी।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story