×

कानपुर में बर्ड फ्लू की दस्तक: बंद किया गया चिड़ियाघर, पक्षियों की मौत

कानपुर के प्राणी उद्यान 5 जनवरी को सुबह बाड़े में 2 मुर्गों और 2 तोतों की मौत हो गई थी।जिसकी जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंचे प्राणी उद्यान के अधिकारियों ने बर्ड फ्लू (एवियन इन्पलुएन्जा) के खतरे का अंदेशा हो गया था

Roshni Khan
Published on: 10 Jan 2021 10:53 AM IST
कानपुर में बर्ड फ्लू की दस्तक: बंद किया गया चिड़ियाघर, पक्षियों की मौत
X
कानपुर में बर्ड फ्लू की दस्तक: बंद किया गया चिड़ियाघर, पक्षियों की मौत (PC: social media)

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर के प्राणी उद्यान में बर्ड फ्लू (एवियन इन्पलुएन्जा) का मंडरा रहे खतरे पर शनिवार देर रात मत्स्य मंत्रालय,पशुपालन और डेयरी, भारत सरकार की ओर से जारी की गई जांच रिपोर्ट ने 5 जनवरी को हुई पक्षियों की मौतों के पीछे की वजह बर्ड फ्लू (एवियन इन्पलुएन्जा) बताई गई है और रिपोर्ट में बर्ड फ्लू (एवियन इन्पलुएन्जा) पुष्टि होने के बाद कानपुर प्राणी उद्यान में हड़कंप मच गया है और आनन-फानन में एक आदेश अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक/निदेशक कानपुर प्राणि उद्यान की तरफ से जारी करते हुए कहा है कि प्राणि उद्यान को दर्शकों के लिए पूर्णत बन्द किया गया है।

ये भी पढ़ें:नदी में मिले सोने के सिक्के! खुदाई में लगा पूरा गांव, फिर जो हुआ सोच भी नहीं सकते

प्राणी उद्यान प्रशासन को था पहले से खतरे का अंदेशा -

कानपुर के प्राणी उद्यान 5 जनवरी को सुबह बाड़े में 2 मुर्गों और 2 तोतों की मौत हो गई थी।जिसकी जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंचे प्राणी उद्यान के अधिकारियों ने बर्ड फ्लू (एवियन इन्पलुएन्जा) के खतरे का अंदेशा हो गया था जिसके चलते आनन-फानन में बाहर से आने वाले चिकन पर पाबंदी लगाते हुए तत्काल सभी बाड़े में साफ सफाई के साथ-साथ दवाइयों का छिड़काव किया जाने के निर्देश दिए थे।

letter letter (PC: social media)

इसी के साथ मृत पक्षियों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भोपाल रिसर्च सेंटर भेजा दिया गया था और पक्षियों के बाड़े की मिट्टी और मल को भी जांच के लिए भेजा गया था और अन्य पक्षिय की सुरक्षा को देखते हुए प्राणी उद्यान प्रशासन ने बाड़े में मौजूद 6 मुर्गों को भी मरवा दिया था।उन्हें वैज्ञानिक तरीके से जमीन में गाड़ दिया था।

ये भी पढ़ें:प्रदर्शन स्थल पर मांस खाकर बर्ड फ्लू फैलाने की साजिश रच रहे किसान: मदन दिलावर

क्या बोले अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक/निदेशक -

अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक/निदेशक सुनील चौधरी ने बताया कि कानपुर प्राणि उद्यान में मृत हुए रेड जंगल फाउल की रिपोर्ट शनिवार देर रात प्राप्त हुई है।रिपोर्ट में एवियन इन्पलुएन्जा (बर्ड फ्लू) की पुष्टि हुई है। जिसके कारण एवियन इन्फ्लुएन्जा (बर्ड फ्लू) की गाइड लाइन एक्शन प्लान फार प्रेवेन्टेशन कन्ट्रोल एवं कॉन्टेनमेन्ट आफ एविएन इन्फ्लूएन्जा (रिवाइज्ड 2021) के चैप्टर 6 के अनुसार प्राणि उद्यान दर्शकों हेतु अग्रिम आदेशों तक पूर्णत बन्द किया जा रहाा है। या फैसला दर्शकों की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है।

रिपोर्ट- अवनीश कुमार

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story