×

राज्यसभा सदस्य ब्रजलालः 17 नवंबर को था जन्मदिन, सबको दिया धन्यवाद

आज मेरा जन्मदिन है। मेरे मित्रों ने मुझे जन्मदिन की बधाई दी है । मै सब को बहुत - बहुत धन्यवाद देता हूँ। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि इसी दिन 60 वर्ष पहले नवम्बर 17-11-1960 दिन बृहस्पति वार को मेरा स्कूल का पहला दिन था।

Newstrack
Published on: 18 Nov 2020 5:18 AM GMT
राज्यसभा सदस्य ब्रजलालः 17 नवंबर को था जन्मदिन, सबको दिया धन्यवाद
X
राज्यसभा सदस्य ब्रजलालः 17 नवंबर को था जन्मदिन, सबको दिया धन्यवाद

आज मेरा जन्मदिन है। मेरे मित्रों ने मुझे जन्मदिन की बधाई दी है । मै सब को बहुत - बहुत धन्यवाद देता हूँ। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि इसी दिन 60 वर्ष पहले नवम्बर 17-11-1960 दिन बृहस्पति वार को मेरा स्कूल का पहला दिन था। 21-11-1977 को मैंने पुलिस अकैडेमी हैदराबाद में पहली वर्दी एक भव्य परेड में पहनी थी। 30-11-2014 को ही मै साढ़े सैतिस वर्ष की भारतीय पुलिस सेवा से विदाई ली थी। 2-11-2020 को मै राज्य सभा का सदस्य ( Member of Parliament) बना। नवम्बर महीना मेरे जीवन में बड़ा महत्वपूर्ण रहा है।

ये भी पढ़ें: हो जाएं सावधान: अब पड़ेगी कड़ाके की ठंग, तापमान में बड़ी गिरावट

मुझे रोता देख, मेरी माँ द्रवित हो गयी

1-प्राइमरी में मेरा प्रथम दिन- 60 वर्ष पहले ठीक इसी दिन प्राइमरी पाठशाला मध्यनगर के अध्यापक मुंशी ईमानदार मेरे घर सुबह 9 बजे आये थे और उनके साथ आये पाँचवीं कक्षा के बच्चों ने मुझे पकड़ लिया था। मै रोने लगा जिस पर मेरी माँ द्रवित हो गयी। उन्होंने मुंशी जी से अनुरोध किया कि मुझे आज न ले जायँ क्योंकि बृहस्तिवार मेरा ख़राब दिन है। मुंशी जी ने कहा कि इन्हें मुख्य दरवाज़े के बजाय खिड़की से निकाल दिया जाय तो दोष दूर हो जायेगा। मै रोता हुवा गाँव से दो किलोमीटर दूर विद्यालय में पहुँचा।

मध्यनगर मेरा विद्यालय आम- महुवा के बाग में चलता था। भवन नहीं था और अध्यापक मिट्टी के चबूतरे पर बैठते थे। दो दिन बाद हेड मास्टर पंडित शिव शरण त्रिपाठी जी ने 19-11-1960 को मेरा दाख़िला कर लिया। यहीं से मैंने 1965 में पाँचवीं पास की और कच्छा में प्रथम आया।

नंगे पाँव जाता था स्कूल...

2- आगे की पढ़ाई- कच्छा 6 में मैंने 1-7-65 को शोहरतगढ़ मिडिल स्कूल में दाख़िला लिया जो मेरे गाँव से लगभग 10किलोमीटर दूर है, जहाँ मै नंगे पाँव आता- जाता था। रोज़ाना 20 किलोमीटर की पैदल यात्रा, जहाँ मैंने 1968 में आठवाँ प्रथम श्रेणी में पास किया और स्कूल में प्रथम आया।

वहीं से मैंने शिवपति इंटर कोलेज से 1970 में हाई स्कूल प्रथम श्रेणी और यूपी बोर्ड में 43 स्थान पाया और मुझे 60 रुपये महीने की राष्ट्रीय छात्रवृति मिली जिसने मेरी जीवन- धारा बदल दी।दसवी पास करने के बाद मैंने पहला हवाई-चप्पल ख़रीदा जो मेरे प्रथम फ़ोटो में दिखायी पड़ रही है।

ये भी पढ़ें: सूर्य देव को समर्पित उत्सव है छठ, जानिए अर्ध्य देने का तरीका और पूजा विधि

इसी विद्यालय से मैंने 1972 में इंटरमीडीएट की परीक्षा पास की और प्रदेश में 10 स्थान पाया और उसी वर्ष इलाहाबाद विश्वविद्यालय पहुँचा और BSc में दाख़िला लिया। 1974 में विश्वविद्यालय में 6 वे स्थान के साथ प्रथम श्रेणी में BSc पास किया और 1976 में MSc Maths प्रथम श्रेणी में पास किया और 1976 की प्रतियोगी परीक्षा में IFS और CIVIL Service में प्रथम प्रयास में पहले IFS और IPS में चयनित हो गया।

दूसरी फ़ोटो वर्दी में मेरी पहली फ़ोटो है ।

3- मै 30-11-2014 को सेवानिवृत्ति हुवा और 21-01-2015 को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की और संगठन में काम करते हुए 18-4-2018 को UP SC/ST Commission का चेयरमैन राज्यमंत्री के दर्जे के साथ बना जहाँ 65 साल होने पर 17-11-2019 को सेवानिवृत्ति हुवा।

4- 02-11-2020 को मै राज्यसभा( Member of Parliament) सदस्य चयनित हुवा।

मेरे जन्मदिन पर बधाई के लिए बहुत - बहुत धन्यवाद।

Brij Lal Ex-DGP UP, Ex- Chairman UP SC/ST Commission.

Member of Parliament (Rajya Sabha)

Newstrack

Newstrack

Next Story