×

भाजपा के इस नेता ने सपा के विरोध को नौटंकी बताया, कही ऐसी बात

भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी के हंगामे को नौटंकी बताते हुए कहा कि अखिलेश यादव जी के सामने जयश्री राम का पवित्र नारा लगाने पर युवक पर जानलेवा हमला..

Deepak Raj
Published on: 17 Feb 2020 8:59 PM IST
भाजपा के इस नेता ने सपा के विरोध को नौटंकी बताया, कही ऐसी बात
X

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी के हंगामे को नौटंकी बताते हुए कहा कि अखिलेश यादव जी के सामने जयश्री राम का पवित्र नारा लगाने पर युवक पर जानलेवा हमला करने वाले सपाइयों से समाज को खतरा है।

ये भी पढ़ें-डबल इंजन की सरकार ने महंगी कर दी है बिजली: अखिलेश यादव

फिर भी सपा अपना अपराध छिपाने के लिये सपा के विधान मण्डल दल के नेता राम गोबिन्द चैधरी जी भाजपा पर सतही तथा आधारहीन तथ्यहीन और गैरजिम्मेदाराना आरोप लगा रहे है।

राम का नारा लगाने वाले युवक पर बिफर पडे़ थे अखिलेश- हरीश चंद्र

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की सुरक्षा में सैकड़ों सुरक्षा कर्मी है उन्हें यह बात साफ करनी चाहिए कि क्या वह श्रीराम विरोधी है या श्रीराम के नाम से परहेज करते है? आखिर किन राजनीतिक मजबूरियों के कारण वे जय श्रीराम का नारा लगाने वाले युवक पर बिफर पडे़।

ये भी पढ़ें- प्रदेश सरकार की नीतियों के चलते आत्महत्या कर रहा किसान- अजय कुमार लल्लू

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हरीश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि गुंडागर्दी करना और फिर विक्टिम कार्ड खेलना सपाइयों की फितरत बन चुकी है। सपा मुखिया अखिलेश जी अराजकता को शह देते हुए स्वयं भी समाज में हिंसा व नफरत फैलाने वाले तत्वों के साथ खड़े हैं और झूठ का प्रपंच फैला रहे हैं।

अखिलेश का योगी पर तंज: बाबा ने इंजीनियरों को सांड पकड़ने के काम में लगा दिया

उन्हें राम के नाम से नफरत और सीएए पर दुष्प्रचार कर हिंसक गतिविधियां व प्रदर्शन करने वाले असामाजिक तत्वों से प्रेम है तथा अपने को विपक्षी दलों की दौड़ में आगे लाने हेतु इस प्रकार की ओछी बयानबाजी कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश अब योगी जी के नेतृत्व में विकास के पथ पर आगे बढ़ चुका है इसलिए विपक्ष की विभाजनकारी व नकारात्मक राजनीति की दाल अब नहीं गलने वाली है।



Deepak Raj

Deepak Raj

Next Story