×

बनारस में बीजेपी नेता पर जानलेवा हमला, पुलिस के शिकंजे में आरोपी

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष शाहिद खान सिगरा स्थित लल्लापुरा इलाके में एक शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान वहां पहले से मौजूद स्थानीय दबंग आसिफ कुरैशी अपने साथियों के साथ मौजूद था।

Shraddha Khare
Published on: 10 Feb 2021 6:36 PM IST
बनारस में बीजेपी नेता पर जानलेवा हमला, पुलिस के शिकंजे में आरोपी
X
बनारस में बीजेपी नेता पर जानलेवा हमला, पुलिस के शिकंजे में आरोपी

वाराणसी : उत्तर प्रदेश में दबंगों को कानून का खौफ नहीं रह गया है। अभी तक आम इंसान ही दबंगों के कहर का शिकार बनता था लेकिन अब तो सत्ताधारी नेता भी इनके निशाने पर आ गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां पर एक शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष शाहिद खान को दबंगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। घटना से संबंधित वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुरानी रंजिश में बीजेपी नेता पर हमला

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष शाहिद खान सिगरा स्थित लल्लापुरा इलाके में एक शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान वहां पहले से मौजूद स्थानीय दबंग आसिफ कुरैशी अपने साथियों के साथ मौजूद था। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर आसिफ और शाहिद के बीच विवाद शुरु हो गया। कुछ देर के बाद आसिफ अपने साथियों के साथ शाहिद पर हमला कर दिया।

आसिफ कुरैशी पर शहर के विभिन्न थानों में है मुकदमे दर्ज

इस दौरान दबंगों ने न केवल बीजेपी नेता को जमीन पर गिराकर मारा पीटा बल्कि चाकू से भी हमला करने की कोशिश की। मारपीट से जुड़ा ये वीडियो शहर में तेजी से वायरल हो रहा है। आसिफ कुरैशी पर शहर के विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं। शाहिद खान ने बताया कि आसिफ कुरैशी अवैध रूप से गोकशी और जानवरों की कटाई का काम करता है। किसी मामले में शाहिद ने आसिफ के खिलाफ कोर्ट में गवाही की थी। इसी बात को लेकर आसिफ उनसे रंजिश रखता था।

ये भी पढ़े....औरैया: कोटा डीलर चुनाव ,शिकायत के बाद स्वयं सहायता समूह निर्विरोध निर्वाचित

  Varanasi news

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

मामला तूल पकड़ता देख पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी आसिफ कुरैशी को जैतपुरा इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसके साथियों की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक आसिफ की क्राइम हिस्ट्री को खंगाला जा रहा है। जांच के आधार पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर शाहिद खान ने अपनी जान का खतरा बताते हुए जिला प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है।

रिपोर्ट : आशुतोष सिंह

ये भी पढ़े....कानपुर देहात: जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन, निःशुल्क शिक्षा पर हुई चर्चा

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shraddha Khare

Shraddha Khare

Next Story