×

मेरठ: सरेआम बीजेपी नेता की दबंगई, महिला से अभद्रता का आरोप, जमकर हंगामा

थाना सिविल लाइन प्रभारी अब्दुल रहमान सिद्दी ने न्यूजट्रैक को बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर दिग्विजय सिंह और उनके बेटे दिगम्बर समेत के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि घटना की जांच करा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Shivakant Shukla
Published on: 6 May 2019 5:18 PM IST
मेरठ: सरेआम बीजेपी नेता की दबंगई, महिला से अभद्रता का आरोप, जमकर हंगामा
X

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में बीजेपी नेता द्वारा एक बाइक सवार दंपती को टक्कर मारे जाने के बाद हंगामा हो गया। महिला के पति द्वारा इसका विरोध किए जाने पर बीजेपी नेता ने उसके साथ मारपीट कर दी। बाद में थाने पहुंचकर दोनों पक्षों में जमकर विवाद में हुआ।

ये भी पढ़ें— पोलिंग स्टेशन के अंदर वोट डालते खिंची गई फोटो, प्रशासन बेखर

दंपती ने बिना कार्रवाई के थाने से जाने इनकार कर दिया। थाने में दोनों पक्षों का हंगामा देख वहां लोंगो की भीड़ एकत्र हो गई। इस दौरान नेता जी ने पुलिस पर रौब दिखाते हुए कहा हमे अभी जानते नहीं हो लो सांसद से बात करें। वहीं कपड़े फट जाने पर पति ने पत्‍नी को अपनी टीशर्ट पहनने के लिए दी।

मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र नौचंदी क्षेत्र के जाग्रति विहार निवासी प्रभात सोमवार सुबह अपनी पत्नी के साथ स्कूटी से दवा लेने के लिए पीएल शर्मा रोड से निकल रहे थे। इसी दौरान थाना सिविल लाइन क्षेत्र में मेघदूत चौराहे पर बीजेपी आईटी सेल से जुड़े दिग्विजय सिंह और बाइक सवार दंपती में गाड़ी की टक्कर लगने को लेकर विवाद हो गया। महिला के पति ने विरोध किया तो बीजेपी नेता ने दबंगई दिखाते उसके साथ मारपीट कर दी। पत्नी द्वारा पिटाई का विरोध किए जाने पर बीजेपी नेता ने महिला से भी अभद्रता कर डाली। इस दौरान आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए और तकरीबन आधे घंटे तक जमकर हंगामा हुआ। इससे सड़क पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली।

थाना सिविल लाइन प्रभारी अब्दुल रहमान सिद्दी ने न्यूजट्रैक को बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर दिग्विजय सिंह और उनके बेटे दिगम्बर समेत के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि घटना की जांच करा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें— ‘स्वरा भास्कर’ ने प्रज्ञा ठाकुर के भगवा लुक और हिन्दू धर्म के अपमान पर कसा तंज



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story