×

सांसद के करीबी नेता की गुंडई, दुकानदार को लाठी डंडों से पीटकर किया लहूलुहान

दोनों पक्षों से तहरीर आने पर दोनों की घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने घटना के प्रमुख आरोपी शुशील प्रधान को गिरफ्तार कर लिया है शेष की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

Shivakant Shukla
Published on: 6 Jun 2019 8:10 PM IST
सांसद के करीबी नेता की गुंडई, दुकानदार को लाठी डंडों से पीटकर किया लहूलुहान
X

एटा: जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के शहर के प्रमुख बाजार घंटाघर पर आज दोपहर पडोसी व्यवसाईयों में दुकान के बाहर सामान रखने को लेकर विवाद हो गया और बात इतनी बढ़ गया कि दोनों पक्ष एक दूसरे मारपीट पर उतारू हो गये।

मामला इसलिए और जल्द तूल पकड़ लिया क्योंकि एक पक्ष एटा सांसद का काफी करीबी है और गांव भगीपुर की ग्राम प्रधान हेमलता लोधी के पति शुशील लोधी जो भाजपा के नेता है।

सत्ता के नशे में चूर हो गुंडई पर उतर आए और उन्होंने फोन करके अपने साथियों को बुला लिया और वह डन्डे व पाइप लेकर पडोसी दुकानदार पंकज वाष्णेय व उसके चाचा चन्द्र पाल, सतीश पर टूट पडे़ बीच बाजार सरेआम लाठी डंडा चलते देख बाजार में भगदड़ मच गयी और वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई। घटना को अंजाम दे शुशील प्रधान अपने साथियों के साथ भाग गया।

ये भी पढ़ें—कैप्टन अमरिंदर ने कतरे नवजोत सिंह सिद्धू के पर, बदला मंत्रालय

क्षेत्राधिकारी नगर देव आनंद ने बताया कि शहर के प्रमुख बाजार घंटाघर पर सीताराम मिष्ठान भन्डार व सुपर इलैक्ट्रिक के नाम से दो दुकान बराबर में स्थित है जिनमें दुकान के बाहर दोनों सामान रखने को लेकर विवाद हो गया और बात इतनी बड़ी कि दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष पंकज वार्ष्णेय गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के आगरा रैफर किया गया है।

दोनों पक्षों से तहरीर आने पर दोनों की घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने घटना के प्रमुख आरोपी शुशील प्रधान को गिरफ्तार कर लिया है शेष की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

ये भी पढ़ें—राजभवन में आये हैं ऐसे कलाकार जो पलक झपकते ही बना देंगे हूबहु चित्र

गिरफ्तार शुशील के पक्ष के लोगों ने थाने को घेर रखा था। व्यापारियों में हुये विवाद के बाद भाजपा नेता की गिरफ्तारी से राजनीतिक हल्कों में भी हलचल मच गयी। और भाजपा नेताओं के साथ साथ एटा के प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग भी इनकी पंचायत में शामिल हो गए। समाचार लिखे जाने तक एटा के जिला पंचायत स्थित मीटिंग हाल में मंत्री, विधायकों व समाज के विभिन्न लोगों की पंचायत जारी थी।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story