TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hardoi News: भाजपा नेता के परिजन बने टप्पेबाज़ी का शिकार, साढ़े सात लाख रुपए ले उड़े टप्पेबाज़

Hardoi News: शुक्रवार को रजिस्ट्री ऑफिस में रजिस्ट्री कराने आए एक भाजपा नेता के परिजन के साढ़े सात लाख रुपए टप्पेबाजों ने उड़ा दिए। घटना की सूचना शहर कोतवाल को दी गई।

Pulkit Sharma
Published on: 14 July 2023 8:58 PM IST
Hardoi News: भाजपा नेता के परिजन बने टप्पेबाज़ी का शिकार, साढ़े सात लाख रुपए ले उड़े टप्पेबाज़
X
(Pic: Newstrack)

Hardoi News: नगर में टप्पेबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक के बाद एक घटना कर टप्पे बाज लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। शुक्रवार को रजिस्ट्री ऑफिस में रजिस्ट्री कराने आए एक भाजपा नेता के परिजन के साढ़े सात लाख रुपए टप्पेबाजों ने उड़ा दिए। घटना की सूचना शहर कोतवाल को दी गई। पहले तो उन्होंने घटना को झूठा बताने का प्रयास किया लेकिन पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद रजिस्ट्री ऑफिस के कैमरे आदि खंगाले जाने लगा।

रजिस्ट्री कराने आये थे परिजन

जानकारी के अनुसार भाजपा नेता नवल महेश्वरी के भतीजे रंजन महेश्वरी पुत्र कमल किशोर एक बैनामा कराने के लिए जिला मुख्यालय स्थित रजिस्ट्री कार्यालय आए हुए थे। जब वह दस्तावेज लेकर आए थे तभी उनके बैग में रखे साढ़े सात लाख रुपए कोई उचक्का उठा ले गया। जब उन्होंने रुपए देने के लिए बैग उठाया तो वह खाली मिला। घटना की सूचना उन्होंने शहर कोतवाल को दी। पहले तो कोतवाल ने बरगलाने की कोशिश की। जिस पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी से पूरा घटनाक्रम बताया। इसके बाद क्षेत्राधिकारी नगर व शहर कोतवाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने आसपास के लोगों से पूछताछ की तथा रजिस्ट्री ऑफिस के कैमरे खंगाले।

रजिस्ट्री कार्यालय में बढ़ गई घटनाएँ

रजिस्ट्री ऑफिस में इन दिनों टप्पेबाजों की संख्या बढ़ी हुई है। चर्चा है कि गत शनिवार को सरकारी तिजोरी से दो लाख की टप्पेबाजी हो गई थी। पुलिस को वीडियो फुटेज में रुपए निकालते हुए टप्पेबाज दिखाई भी पड़ा लेकिन अभी तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। तभी टप्पेबाजों ने अपने बुलंद हौसलों का परिचय देते हुए दोबारा पुलिस को चुनौती दे दी।

पूर्व की घटना का अभी तक पुलिस नहीं लगा पाई सुराग

गौरतलब हो कि नगर में कुछ दिनों पूर्व लखनऊ रोड पर एक महिला के जेवर टप्पेबाजों ने उड़ा दिए थे, यहीं से कुछ दूर एक व्यक्ति के रुपए टप्पेबाजों ने गायब कर दिए थे। आवास विकास में भी कुछ माह पूर्व टप्पेबाजी हो चुकी है लेकिन अभी तक टप्पेबाजों का कोई सुराग नहीं लग सका है। यही वजह है कि टप्पेबाज आए दिन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।



\
Pulkit Sharma

Pulkit Sharma

Next Story