×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मिशन 2022 की तैयारियों में जुटी भाजपा, CM आवास पर संगठन की आज बड़ी बैठक

किसान आंदोलन को लेकर सरकार और संगठन की रणनीति पर बात होगी। प्रत्येक जिले के प्रभारी मंत्री से प्रभारी राधा मोहन सिंह बात करेंगे। इसके बाद उन्हें जिम्मेदारी सौंपी जायेगी।

Newstrack
Published on: 18 Dec 2020 2:37 PM IST
मिशन 2022 की तैयारियों में जुटी भाजपा, CM आवास पर संगठन की आज बड़ी बैठक
X
लखनऊ में होने वाली इस बैठक में सरकार के सभी कैबिनेट मंत्री, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और राज्य मंत्रियों को भी आने के लिए बोला गया है।

लखनऊ: बीजेपी संगठन की आज शाम करीब साढ़े 6 बजे बड़ी बैठक होने जा रही है। ये बैठक लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास में होगी।

जिसमें यूपी के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्य प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, सुनील बंसल मौजूद रहेंगे। इसके अलावा राज्य के तीनों सह प्रभारी भी बैठक में भाग लेंगे।

उत्तर प्रदेश में साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में आज की ये बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। विधानसभा चुनाव की तैयारी में बीजेपी भी जोर-शोर से जुटी हुई है। सूत्रों की मानें तो इसी सिलसिले में आज चर्चा करने के लिए ये बैठक बुलाई गई है।

bjp-flag मिशन 2022 की तैयारियों में जुटी BJP, CM आवास पर संगठन की आज बड़ी बैठक (फोटो:सोशल मीडिया)

हाथरस कांड: पीड़िता के भाई के ऐसा टेस्ट करा सकती है CBI, सच आएगा सामने

दिग्गज नेताओं का आज लगेगा जमावड़ा

इस बैठक में सरकार के सभी कैबिनेट मंत्री, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और राज्य मंत्रियों को भी आने के लिए बोला गया है। यूपी के प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त होने के बाद पहली बार इनका परिचय मंत्रियों से कराया जाएगा।

इसके अलावा नए साल में होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार पर भी प्रभारी, मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और सुनील बंसल के बीच बातचीत संभव है।

AMU शताब्दी समारोह में शामिल होंगे PM मोदी, वीडियो कांफ्रेंसिंग से करेंगे संबोधित

farmer protest किसान आन्दोलन (फोटो: सोशल मीडिया)

किसान आंदोलन पर भी होगी बात

सूत्रों की मानें तो आज की इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव और पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति पर मंथन होगा। इसके अलावा किसान आंदोलन को लेकर सरकार और संगठन की रणनीति पर भी बात होगी। प्रत्येक जिले के प्रभारी मंत्री से प्रभारी राधा मोहन सिंह बात करेंगे। इसके बाद उन्हें जिम्मेदारी सौंपी जायेगी।

UP में संजय सिंह होंगे ‘आप’ के CM उम्मीदवार, पूरे प्रदेश में चुनाव लड़ेगी पार्टी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें – Newstrack App



\
Newstrack

Newstrack

Next Story