TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

भाजपा विधायक के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

बैरिया के उपजिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने बताया कि कल एक वायरल वीडियो से पता चला कि भाजपा के क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र सिंह ने गत नौ मई की रात रेवती क्षेत्र में बगैर प्रशासनिक अनुमति के चुनावी सभा आयोजित की और उपस्थित लोगों को टी शर्ट वितरित की।

Roshni Khan
Published on: 12 May 2019 12:02 PM IST
भाजपा विधायक के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज
X

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बैरिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह के विरुद्ध बगैर अनुमति सभा करने और मतदाताओं को प्रलोभन देकर टी शर्ट वितरित करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।

ये भी देंखे:ओडिशा को मिले विशेष राज्य का दर्जा : नवीन पटनायक

बैरिया के उपजिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने बताया कि कल एक वायरल वीडियो से पता चला कि भाजपा के क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र सिंह ने गत नौ मई की रात रेवती क्षेत्र में बगैर प्रशासनिक अनुमति के चुनावी सभा आयोजित की और उपस्थित लोगों को टी शर्ट वितरित की।

उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच करायी गई, जिसमें चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सही पाया गया।

ये भी देंखे:तुलसी के पौधे का आप रखें ध्यान, वो रखेंगी आपका और पर्यावरण का ख्याल

इस मामले में बैरिया क्षेत्र के उड़न दस्ता मजिस्ट्रेट विजयशंकर राय की शिकायत पर शनिवार देर रात रेवती थाने में भारतीय दंड विधान की धारा 171 बी ,171 ई व 188 के अंतर्गत बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह तथा तीन अन्य नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

(भाषा)



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story