
आगरा: आगरा से बीजेपी विधायक जगन प्रसाद गर्ग का बुधवार को निधन हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक वह अस्पताल में भर्ती थे। जगन प्रसाद गर्ग उत्तर विधानसभा सीट से पांचवीं बार विधायक चुने गए थे।
यह भी पढ़ें…पहले चरण का मतदान कल : कई दिग्गजों का सियासी भाग्य EVM में बंद हो जाएगा
तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें आज सुबह एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर वह जिंदगी की जंग हार गए। जगन प्रसाद गर्ग मुखर बयानों के चलते सुर्खियों में रहते थे। नरेन्द्र मोदी सरकार के नोटबंदी वाले फैसले पर उन्होंने खुलकर बोला था।
यह भी पढ़ें…सरकारी अस्पतालों का हाल बदहाल: मरीज ठंडा पानी खरीदें या अपने लिए दवा
जगन प्रसाद गर्ग ने आगरा कॉलेज से स्नातक की शिक्षा प्राप्त की थी। साल 1998 में उन्होंने विधानसभा का उपचुनाव जीता था। इसके बाद वे उत्तर विधानसभा सीट से लगातार चुनाव जीतते रहे। उत्तर विधानसभा सीट पर वे खासे चर्चित विधायक थे।
न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें - Newstrack App