×

भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह का विवादित बयान, ताजमहल बनेगा राम मंदिर

भाजपा के बैरिया क्षेत्र के विधायक सिंह ने ताजमहल को लेकर बेतुका बयान दिया है। अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले सिंह ने कल यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए दावा किया है

Newstrack
Published on: 14 March 2021 12:49 PM IST
भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह का विवादित बयान, ताजमहल बनेगा राम मंदिर
X
भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह का विवादित बयान, ताजमहल बनेगा राम मंदिर (PC: social media)

बलिया: भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि ताजमहल बहुत जल्द राम मंदिर बनेगा । उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को राजनीति की लंकिनी व राक्षसी करार देते हुए कहा है कि पश्चिम बंगाल के लोगों को बंगाल को बचाने के लिए ममता बनर्जी को तिलांजलि देना होगा वरना दो दशक बाद पश्चिम बंगाल जम्मू कश्मीर का रूप ले लेगा तथा बंगाल में हिंदू का रहना मुश्किल हो जायेगा ।

ये भी पढ़ें:EC पर हैं देशभर की निगाहें, ममता की चोट हादसा थी या हमला, आज आएगा फैसला

भाजपा के बैरिया क्षेत्र के विधायक सिंह ने ताजमहल को लेकर बेतुका बयान दिया है

भाजपा के बैरिया क्षेत्र के विधायक सिंह ने ताजमहल को लेकर बेतुका बयान दिया है । अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले सिंह ने कल यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए दावा किया है कि ताजमहल बहुत जल्द राम मंदिर बनेगा । उन्होंने कहा कि मुस्लिम आक्रांताओं ने भारतीय संस्कृति को नष्ट करने के लिए हर विधा को अपनाया है । अब स्वर्णिम समय आ गया है । मोदी जी के चरित्र व चिंतन तथा योगी आदित्यनाथ जी के पुरुषार्थ की बदौलत अब हिन्दू संस्कृति व भगवा ध्वज लहराता रहेगा ।

ताजमहल पहले शिव मंदिर था

उन्होंने इसके साथ ही जोड़ा कि उत्तर प्रदेश की धरती पर शिवा जी के वंशज के रूप में बाबा गोरखनाथ ने योगी आदित्यनाथ को जन्म दे दिया है । उन्होंने दावा किया है कि ताजमहल पहले शिव मंदिर था । उन्होंने इसके साथ ही कहा कि इसका नाम बदलेगा तथा यह राम मंदिर होगा । भाजपा विधायक ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी को राजनीति की लंकिनी व राक्षसी करार दिया है ।

बंगाल में हिंदू का रहना मुश्किल हो जायेगा

उन्होंने कहा है कि पश्चिम बंगाल के लोगों को बंगाल को बचाने के लिए ममता बनर्जी को तिलांजलि देना होगा वरना दो दशक बाद पश्चिम बंगाल जम्मू कश्मीर का रूप ले लेगा तथा बंगाल में हिंदू का रहना मुश्किल हो जायेगा । उन्होंने इसके साथ ही कहा कि ममता बनर्जी के हृदय में करुणा का अभाव है । उन्होंने ममता बनर्जी के कथित रूप से घायल होने पर तंज कसते हुए कहा कि ममता बनर्जी को स्मरण रखना चाहिए कि चोट के बदले चोट मिलता है , वोट नही ।

ये भी पढ़ें:दिल्ली वाले पानी को तरसे, 3 दिनों से नहीं हुई जलापुर्ति, सबकी हालत हुई खराब

भाजपा विधायक सिंह ने भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत पर हमला करते हुए आरोप लगाया है कि टिकैत लाठी के बल पर अपना साम्राज्य चलाते हैं । उन्होंने कहा कि टिकैत लठैत हैं न कि किसान । उन्होंने कहा कि टिकैत 9 पेट्रोल पंप व कोल्ड स्टोरेज के मालिक हैं । पेट्रोल पंप का मालिक किसान कैसे हो सकता है ।

रिपोर्ट- अनूप कुमार हेमकर

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story