×

जमातियों का पता बताने पर मिलेंगे 11 हजार, BJP सांसद का खुला ऑफर

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में सलेमपुर लोकसभा से बीजेपी सांसद रविंद्र कुशवाहा ने कोरोना को फैलने से रोकने के लिए और छिपे हुए जमातियों की तलाश को लेकर ये एलान किया।

Shivani Awasthi
Published on: 29 April 2020 9:40 AM IST
जमातियों का पता बताने पर मिलेंगे 11 हजार, BJP सांसद का खुला ऑफर
X

देवरिया: निजामुद्दीन मरकज से लौटे जमात से जुड़े लोगों में अधिकतर के संक्रमित होने के बाद से पुलिस प्रशासन लगातार उनकी तलाश में हैं, ताकि टेस्ट करा कर उन्हें क्वारंटीन किया जा सके और कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। इसी को लेकर अब भाजपा सांसद ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने जमातियों का पता बताने पर 11 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

देवरिया से BJP सांसद ने किया ईनाम का एलान

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में सलेमपुर लोकसभा से बीजेपी सांसद रविंद्र कुशवाहा ने कोरोना को फैलने से रोकने के लिए और छिपे हुए जमातियों की तलाश को लेकर ये एलान किया। उन्होंने कहा कि जो भी दूसरे राज्यों से आये लोगों या जमातियों के छिपे होने की जानकारी देगा, उसे 11 हजार का इनाम दिया जाएगा।

जमातियों का पता बताने पर 11 हजार रुपये

सांसद रविंद्र कुशवाहा ने लोगों से अपील की कि बाहर से आये जिन लोगों पर संदेह हो या कोई जमात का सदस्य जो बाहर से आया हो, उसमे संक्रमण की सम्भावना हो सकती है, ऐसे में इन लोगों की सूचना दे कर कोरोना को फ़ैलने से रोके। इतना ही नहीं, उन्होंने ये ऑफर जमात को भी दिया, कि वो खुद सामने से आकर अपनी जांच कराते हैं तो उन्हें भी इनाम में 11 हजार रुपये दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः मुस्लिमों पर विवादित बयान देने वाले BJP विधायक की बढ़ी मुश्किलें, जारी हुआ नोटिस

खुद सामने आते हैं जमाती, तो उनको मिलेगा इनाम

उन्होंने ये भी कहा कि कोरोना की बिमारी जाति-धर्म- मजहब और अमीर-गरीब देख कर नहीं आती है। ये संक्रामक रोग है, जो एक-दूसरे से फैलता है। सांसद ने बताया कि ऐसे लोगों की जानकारी होने पर वह प्रशासन को इसकी सूचना देंगे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story