×

बीजेपी सांसद विधायक भिड़ेः सुदिष्ट बाबा की जमीन के फर्जीवाड़े पर शुरू हुई जंग

भाजपा विधायक के बाद भाजपा सांसद मस्त के भांजे विनय सिंह सामने आये तथा उन्होंने भाजपा विधायक पर पलटवार करते हुए उनपर 25 करोड़ रुपये का मानहानि की नोटिस भेजने का ऐलान किया है ।

Rahul Joy
Published on: 9 Jun 2020 6:20 PM IST
बीजेपी सांसद विधायक भिड़ेः सुदिष्ट बाबा की जमीन के फर्जीवाड़े पर शुरू हुई जंग
X
BJP

बलिया । भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने जिले के इब्राहिमाबाद उपरवार ग्राम में सुदिष्ट बाबा के पशु मेला की भूमि में कथित रूप से फर्जीवाड़े के मामले को लेकर आज से लड़ाई का औपचारिक शुरुआत कर दिया । उन्होंने भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त का नाम लिये बगैर उनके परिवार पर गम्भीर आरोप लगाया है ।

सपा भी लड़ाई में कूदी

भाजपा विधायक के बाद भाजपा सांसद मस्त के भांजे विनय सिंह सामने आये तथा उन्होंने भाजपा विधायक पर पलटवार करते हुए उनपर 25 करोड़ रुपये का मानहानि की नोटिस भेजने का ऐलान किया है । सपा भी इस लड़ाई में कूद पड़ी है । इस बीच जिला पंचायत ने स्पष्ट किया है कि उसके द्वारा सुदिष्ट बाबा की भूमि पर वर्ष में दो बार पशु मेला संचालित किया जाता है ।

फर्जीवाड़े को लेकर गम्भीर आरोप लगाया

भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने आज तीखे तेवर अख्तियार कर लिया । अपने ऐलान के मुताबिक विधायक श्री सिंह समर्थकों के हुजूम के साथ आज पूर्वान्ह बैरिया तहसील पहुँचे । उन्होंने उप जिलाधिकारी को सुदिष्ट बाबा की भूमि पर फर्जीवाड़े को लेकर अपना लिखित शिकायती पत्र सौंपा तथा इसके बाद तहसील प्रांगण में ही सभा कर जमकर हुंकार भरी । उन्होंने आज नारा लगाया ' द्वाबा को बचाना है , बेईमानो को भगाना है । उन्होंने इस नारे के साथ रणभेरी बजाते हुए सुदिष्ट बाबा के पशु मेला की जमीन को लेकर जंग का खुला ऐलान किया । उन्होंने अपने भाषण में भाजपा सांसद मस्त का नाम लिये बगैर इशारे ही इशारे से उनके परिवार पर फर्जीवाड़े को लेकर गम्भीर आरोप लगाया ।

भगवान भ्रष्टाचार करने वालों को सद्बुद्धि दे

उन्होंने कहा कि इब्राहिमाबाद उपरवार ग्राम में दो सौ एकड़ भूमि पर फर्जीवाड़ा हुआ है तथा सुदिष्ट बाबा की भूमि के खसरा संख्या 702 व 795 की रजिस्ट्री सांसद मस्त के भांजे विनय सिंह ने फर्जी तरीके से की है । उन्होंने सांसद मस्त का नाम लिये बगैर कहा कि भगवान भ्रष्टाचार करने वालों को सद्बुद्धि दे । उन्होंने कहा कि उन्होंने बैरिया को अपने कार्यों के जरिये विपक्ष मुक्त कर दिया है , लेकिन आज मै दुखी अपने लोगों से हूं । उन्होंने कहा कि वह सुदिष्ट बाबा की जमीन की रक्षा जीवन के अंतिम समय तक करेंगे तथा इस पर कब्जा नही होने देंगे । उन्होंने इसके साथ ही कहा कि वह आज से लड़ाई की औपचारिक शुरुआत कर रहे हैं, लॉक डाउन खत्म होते ही वह बड़ा कार्यक्रम करेंगे ।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता डॉ भोला पांडेय के खराब स्वास्थ्य का लाभ उठाकर बैरिया व नारायण गढ़ में स्थित दो इंटर कॉलेज पर भी फर्जी तरीके से काबिज होने का प्रयास किया जा रहा है । भाजपा विधायक को आज इस मसले पर सपा का समर्थन भी मिल गया । सपा के जिलाध्यक्ष राज मंगल यादव ने इस फर्जीवाड़े को लेकर आर पार की लड़ाई लड़ने की चेतावनी दी है ।

सरकार को अधिकारियों पर भरोसा नहीं

उधर सांसद मस्त के भांजे विनय कुमार सिंह ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर विधायक सुरेंद्र सिंह पर सस्ती लोकप्रियता के लिए लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया है । उन्होंने कहा कि विधायक जिस भाषा में बोल रहे हैं, उसी भाषा में उनका जवाब देने के लिए मैं और मेरा परिवार तैयार है। उन्होंने भाजपा विधायक श्री सिंह पर प्रहार करते हुए कहा कि उनका उद्देश्य मेरे परिवार व मेरे मामा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के छवि को धूमिल करना है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा विधायक जमीन संबंधी मामले में तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर लोगों के सामने रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं बार-बार कह रहा हूं कि जमीन के सही व गलत का निर्णय राजस्व विभाग करेगा , लेकिन भाजपा विधायक को अपने ही सरकार को अधिकारियों पर शायद भरोसा नहीं है ।

छात्रों के लिए आई अच्छी खबर, संगीत नाटक अकादमी में हुआ ये अनोखा काम शुरू

उन्होंने जोर देकर कहा कि इस तरह के गीदड़भभकी से मैं व मेरा परिवार विचलित होने वाला नही है। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने विधिक तरीके से सरकारी रेवेंयू देकर जमीन खरीदी है,जिला पंचायत या ग्राम पंचायत की जमीन से मुझे कोई मतलब नहीं है। उन्होंने भाजपा विधायक पर पलटवार करते हुए कहा कि बहुत जल्द ही वह अपने अधिवक्ता के माध्यम से भाजपा विधायक को 25 करोड़ रुपए के मानहानि का नोटिस भेजेंगे ।

उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने राजस्व अभिलेख का परीक्षण कर ही जमीन क्रय किया है । राजस्व अभिलेख में भूमि काश्तकारों के नाम अंकित है। उन्होंने भाजपा विधायक को भ्रष्टाचार के मसले पर चुनौती देते हुए सवाल किया कि भाजपा विधायक भ्रष्टाचार के गम्भीर आरोप के बावजूद विधायक निधि से हुए कार्यों व दुबेछपरा में हुए कटानरोधी कार्यों की एसआईटी जांच क्यों नहीं कंरा रहे हैं ।

जनता के मध्य जाकर रखेंगे अपना पक्ष

उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने भूमि की खरीद औद्योगिक इकाई लगाने के लिए किया है , जिसमें कृषि आधारित प्रोजेक्ट की स्थापना की जाएगी। इस कदम से स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि वह भी बहुत जल्द जनता के मध्य जाकर अपना पक्ष रखेंगे ।

इस बीच जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी ने भाजपा विधायक को पत्र लिखकर स्पष्ट किया है कि सुदिष्ट बाबा की भूमि पर जिला पंचायत द्वारा वर्ष में दो बार पशु मेला का संचालन किया जाता है । पत्र में यह भी जानकारी दी गई है कि इस भूमि पर बहुत पहले जिला पंचायत द्वारा चहारदीवारी के साथ ही पशु पैठ , सेड आदि का निर्माण भी कराया गया है ।

रिपोर्टर - अनूप कुमार हेमकर, बलिया

छात्रों के लिए आई अच्छी खबर, संगीत नाटक अकादमी में हुआ ये अनोखा काम शुरू



Rahul Joy

Rahul Joy

Next Story