×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

BJP सांसद बोले- राहुल के नक्शे कदम पर चल रहे अखिलेश, पढ़ें अयोध्या की बड़ी खबरें

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने विपक्ष पार्टियों पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को देश की जनता सीरियस नहीं लेती है।

Monika
Published on: 1 March 2021 8:31 PM IST
BJP सांसद बोले- राहुल के नक्शे कदम पर चल रहे अखिलेश, पढ़ें अयोध्या की बड़ी खबरें
X
BJP सांसद बोले- राहुल के नक्शे कदम पर चल रहे अखिलेश, पढ़ें अयोध्या की बड़ी खबरें

अयोध्या: बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने विपक्ष पार्टियों पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को देश की जनता सीरियस नहीं लेती है। उन्होंने कोरोना वैक्सीन पर अखिलेश यादव के बयान को गैरजिम्मेदाराना बताया

बीजेपी सांसद ने कहा कि मोदी और योगी के विरोध में यह लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि किसका विरोध करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने सर्जिकल स्ट्राइक का किया विरोध, एयर स्ट्राइक का किया विरोध, सीमा पर सवाल खड़ा किया। वही स्थिति अखिलेश यादव की भी है। राहुल गांधी के नक्शे कदम पर अखिलेश यादव चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर हो या मस्जिद गुरुद्वारा हो या चर्च सभी को जाने का हक है। बीजेपी सांसद ने गुप्तार घाट पहुंचकर पंचमुखी मंदिर में दर्शन पूजन किया।

खरीद ले जरूरत की दवा

दवाओं के लिए परेशान लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। जो दवा व्यवसायियों की हड़ताल चल रही थी अब केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने आम जनता को राहत दी है । जिसके बाद आज सभी फुटकर दावा की दुकानें दोपहर 2:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक खुली रही जबकि वही सभी थोक दुकान बन रहेंगी । आज रात एसोसिएशन यह निर्णय लेने वाला है कि कल फिर दुकानें खुलेंगी या नहीं।

आपको बता दें, कि ड्रग इंस्पेक्टर पीसी रस्तोगी को हटाने को लेकर दवा व्यवसाई हड़ताल कर रहे हैं।

विकास के नाम पर गिराए दर्जनों घर

अयोध्या में विकास के नाम पर दोराही कुआं पर दर्जनों घर गिराए गए । घर गिराए जाने पर परेशान लोगों के समर्थन में उतरे सपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे ने प्रेसवार्ता की । पवन पांडे ने दिए बयान में कहा कि बिना नोटिस के 1 दर्जन से अधिक गिराए गए घर। जिला प्रशासन ने लोगों के घरों पर जेसीबी मशीन चलाया ।

वही इस मामले पर पीड़ितों ने कहा कि उनके पास नजूल का पट्टा है जो नगर निगम में दर्ज है। महंत सनत दास रामायणी ने भी बयान दिया जिसमें उन्होंने बताया कि जेसीबी से गिराया गया हनुमान मंदिर, नहीं दी गई कोई नोटिस। योगी राज में संतो महंतों का हो रहा उत्पीड़न। नहीं मिला न्याय तो मंदिर के सामने कर लेंगे आत्महत्या।

करोड़ों का फ्रॉड करने वाला अपराधी गिरफ्तार

बता दें, करोड़ों का फ्रॉड करने वाला ठग सौरभ सिंह उर्फ अर्जुन सिंह को अयोध्या की साइबर क्राइम टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। संत कबीर नगर का रहने वाला है ये ठग जो मध्य प्रदेश के इंदौर में रह रहा था। पेट्रोलियम प्रोडक्ट की डीलरशिप, लोन व नौकरी दिलाने के झांसे में लोगों से करता था ठगी। करोड़ों का कर चुका है हेरफेर। थाना पूराकलन्दर के एक व्यक्ति से पेट्रोल पंप का लाइसेंस देने के लिए ठगे थे 14 लाख रुपये। साइबर थाने में दर्ज हुआ था मुकदमा। पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी।

पाकिस्तानी नंबरों के संपर्क में था हुआ गिरफ्तार

अयोध्या में एक मदरसे में बतौर शिक्षक पद पर काम कर रहा था सलीम। इसपर आरोप है कि वह व्हाट्सएप के जरिए पाकिस्तानी नंबरों के संपर्क में था । आरोपी के पास से नेपाली पासपोर्ट भी बरामद हुआ है । कुछ बरस पहले विदेश यात्राएं कर चुका है । फर्जी भारतीय नागरिकता पर आधार कार्ड भी बनवाया। एसटीएफ और अन्य खुफिया एजेंसियां पूछताछ में जुटी हुई है । रौनाही क्षेत्र से एसटीएफ ने उठाया है ।

कब्रिस्तान को आबादी से दूर करने की मांग

कब्रिस्तान को आबादी से दूर करने की मांग को लेकर तपस्वी छावनी के संत परमहंस दास ने डीएम अनुज झा को सौंपा ज्ञापन। कब्रिस्तान को अयोध्या से 5 कोस किया जाए दूर। शहर में ना बने नई मजार। कब्रिस्तान को आबादी से नहीं किया गया दूर तो करेंगे आन्दोलन । परमहंस ने दी चेतावनी। परमहंस के मुताबिक 1950 में आया था शासनादेश। कब्रिस्तान को आबादी से दूर रखने के लिए आया था शासनादेश।

मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, एक मजदूर की मौत

अयोध्या हाईवे पर एक बड़ा हादरा हुआ है । मजदूरों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई, वही 10 घायल हुए। आपको बता दें, की यह हादसा थाना रौनाही की सत्ती चौरा के पास एनएच 27 पर हुआ । थाना क्षेत्र के ही बड़ा गांव से शहर के नवीन मंडी आ रहे थे सभी मजदूर। सभी नवीन मंडी में काम करते हैं । हादसे के तुरंत बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती।

नाथ बख्श सिंह

ये भी पढ़ें : अयोध्या में संचारी रोगों की रोकथाम के लिए व्यापक तौर पर चलाया जाएगा अभियान



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story