×

भाजपा का नया मिशन: बजट को जन-जन तक पहुंचाने के लिए करेगी बजट गोष्ठी

भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा पेश किये गये बजट प्रावधानों और उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 1 मार्च से 10 मार्च तक ‘बजट गोष्ठी’आयोजित करेगी।

Aradhya Tripathi
Published on: 26 Feb 2020 9:40 PM IST
भाजपा का नया मिशन: बजट को जन-जन तक पहुंचाने के लिए करेगी बजट गोष्ठी
X

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा पेश किये गये बजट प्रावधानों और उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर 1 मार्च से 10 मार्च तक ‘बजट गोष्ठी’आयोजित करेगी। पार्टी के राज्य मुख्यालय पर आज नये भारत के निर्माण को समर्पित मोदी सरकार के आम बजट 2020-21 में उठाये गये कदमों और प्रदेश में योगी सरकार द्वारा पेश बजट में लोककल्याण के संकल्प के साथ किये गये प्रावधानों को लेकर प्रदेश कार्यशाला का आयोजन किया गया।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में हुई कार्यशाला में मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री व राज्यसभा सदस्य अरूण सिंह ने राज्य सरकार द्वारा पेश बजट में किये गये प्रावधानों के बारे में विस्तारपूर्वक कार्यशाला में उपस्थित प्रतिनिधियों का मार्गदर्शन किया।

राष्ट्र है सर्वोपरि

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार देश के इतिहास में पहली ऐसी सरकार है जो नये भारत के निर्माण के संकल्प के साथ सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास के मूल मंत्र पर चलते हुए समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति गांव, गरीब, किसान, नौजवान, शोषित, पीड़ित, दलित, वंचित, अगड़ा-पिछड़ा, युवा हो या महिला हो सभी के समग्र विकास और हितों को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है।

ये भी पढ़ें- सीएए को लेकर विपक्ष के रवैये पर सीएम योगी ने दिया ये जवाब

उन्होंने कहा कि आज देश में कुछ राष्ट्र विरोधी ताकते देश की राष्ट्रीय एकता व अखण्डता पर लगातार हमलावर है लेकिन राष्ट्रीयता और राष्ट्र को सर्वोपरि मानकर माँ भारती की सेवा में अनवरत कार्य करते रहने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं का यह जिम्मेदारी बनती है कि वे ऐसी ताकतों के खिलाफ आमजन को साथ में लेते हुए एक मजबूत और सशक्त भारत के निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन करें।

गरीबों के लिए सतत कार्य

प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री के कार्यशैली की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार गरीबों की आर्थिक समृद्धि के साथ सामाजिक व राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सतत कार्य कर रही है। उज्जवला योजना से गरीब माँ-बहनों के आँखों के आसू पोछने का काम हुआ है। आवास योजना से बिना पक्षपात के गरीबों को पक्का घर और शौचालय मिल रहे हैं। किसानों की आमदनी दोगुना करने के संकल्प के साथ एमएसपी में वृद्धि, नीम कोटेड यूरिया, फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि, समय पर बीजों की उपलब्धि जैसे निर्णय लिये गये।

काला बाजारी व भ्रष्टाचार पर लगाम के लिए जन-धन खाते खोलकर सब्सिडी का पैसा गरीबों के खाते में भेजा जा रहा है। उ0प्र0 की चाक-चैबंद कानून व्यवस्था के साथ ही गांव, गरीब, किसान, नौजवान, शोषित, पीड़ित, दलित के हित में प्रदेश की योगी सरकार काम कर रही है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि संगठन द्वारा हमें जो भी दायित्व दिया जाये वह पूरी निष्ठा के साथ हमें पूरा करना है। गांव-गांव तक हमें भ्रष्टाचार मुक्त मोदी सरकार व योगी सरकार की योजनाओं, नीतियों व बजट के प्रावधानों को लेकर पहुंचना है। साथ ही राष्ट्रहित में लिए एक-एक निर्णय को भी जनता तक पहुंचाना है।

प्रदेश के कोने - कोने में पहुंचाया जाएगा बजट

इसके पूर्व कार्यशाला को मुख्यअतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह ने केन्द्र सरकार के बजट के प्रावधानों को कार्यशाला में रखते हुए कृषि, सिंचाई, ग्रामीण विकास, उद्योग, वाणिज्य, निवेश, महिला, बाल समाज कल्याण, बेलनेस, जल, स्वच्छता, अवसंरचना, संस्कृति, पर्यटन, शिक्षा, कौशल, नई अर्थव्यवस्था, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन के लिए बजट में किये गये प्रावधानों को विस्तार से बताया।

राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने तय किया है कि केन्द्रीय बजट की विभिन्न घोषणाओं का प्रदेश के सभी जिलों में पार्टी के कार्यकर्ता चर्चा करें। उसके साथ-साथ प्रदेश में योगी सरकार के बजट की चर्चा भी प्रदेश के कोने-कोने में की जाये।

ये भी पढ़ें-यूपी से आई शर्मसार करने वाली खबर, जानकर कांप जाएगी रुह

प्रदेश कार्यशाला के बाद आगामी दिनों में बजट पर क्षेत्रीय कार्यशालाएं होगी और उसके बाद जिला स्तर पर गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा। बजट में गरीबों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं है तो साथ ही किसान की आमदनी को दोगुना करने का संकल्प भी है। इसके साथ ही देश की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन करने की प्रतिबद्धता भी है। बजट में न्यू इंडिया की संकल्पना के साथ डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया व स्किल इंडिया का भी ध्यान रखा गया है।

गरीबों और किसानों को मिला लाभ

राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह ने कहा कि अभी तक 37 करोड़ लोगों के बैंक खाते देश में खोले जा सके है। उन खातो के माध्यम से गरीबों के पास 7 लाख करोड़ रूपये डीबीटी के माध्यम से पहुंचे है और जिससे 1 लाख करोड़ की लीकेज रोकने में सफलता मिली है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अब तक 02 करोड़ मकान बन चुके है तथा सभी गरीबों को पक्का मकान प्राप्त हो इसके लिए बजट में प्रावधान किया गया है। गरीबों को लाभ पहुंचाने के लिए जन औषधि केन्द्र और अधिक संख्या में खोले जाये तथा लोगों को स्वास्थ्य लाभ की सुविधा मिले तथा 50 करोड़ लोग आयुष्मान भारत योजना से लाभान्वित हो इसके लिए 69 हजार करोड़ की व्यवस्था बजट में की गई। बजट में किसानों की आय दोगुना करने के लिए 16 एक्शन प्वाइंट है।

20 लाख किसानों को सोलर पम्प

भाजपा महामंत्री ने किसानों की बात करते हुए कहा कि 20 लाख किसानों को सोलर पम्प देने की व्यवस्था है। किसानों को सब्जी, फूल या अन्य ऐसे ही उत्पादों को दूर-दराज के बाजारों में पहुंचाने के लिए पहली बार किसान रेल की व्यवस्था की जा रही हैं। जिससे किसान की फसल सही बाजार में पहुंचे और किसान को सही दाम मिले।

ये भी पढ़ें-ट्रंप का यादगार दौरा, भारत-अमेरिका की दोस्ती और मजबूत हुई

मोदी सरकार ने डेढ़ गुना एमएसपी बढ़ाकर किसानों को लाभ पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि विश्व के 100 बड़े बैंकों में भारत का सिर्फ एक बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ही है। बैंक बड़े हो इसके 10 बैंको को जोड़कर 04 बैंक किये जा रहे है। आगामी समय में भारत के बैंक विश्व प्रतिस्पर्धा में अग्रणी रहेंगे।

कार्यशाला की प्रस्तावना प्रदेश महामंत्री सलिल विश्नोई ने प्रस्तुत की तथा संचालन प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता ने किया। कार्यशाला में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर, प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला, विजय बहादुर पाठक, पंकज सिंह, प्रदेश मंत्री संतोष सिंह, वाई.पी. सिंह सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।



Aradhya Tripathi

Aradhya Tripathi

Next Story