×

CAA के समर्थन में निकली BJP की रैली ने जमकर उड़ाई यातायात की धज्जियां

भारी पुलिस बल और आलाधिकारियों की मौजूदगी के बावजूद लोग एक बाईक पर तीन से पांच सवारी तक बैठे थे। लेकिन पुलिस इतनी हिम्मत नही जुटा पा रही थी कि वह किसी का चालान कर दें। लोग चार चार सवारी बैठे पुलिस कर्मियों के बीच से होकर गुजर रहे थे। और जमकर नारेबाजी भी कर रहे थे।

SK Gautam
Published on: 12 Jan 2020 7:02 PM IST
CAA के समर्थन में निकली BJP की रैली ने जमकर उड़ाई यातायात की धज्जियां
X

शाहजहांपुर: सीएए के समर्थन में बीजेपी ने विशाल जनसभा एंव शांति मार्च का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में बीजेपी के नेताओं को भारी भीड़ इकट्ठा करने का फरमान सुनाया गया था। यही कारण था कि दूर-दूर से लोग इस रैली मे शामिल होने के लिए बाईकों पर सवार होकर आ रहे थे।

कार्यक्रम स्थल के पास पुलिस के आलाधिकारियों समेत भारी पुलिस बल की भी मौजूदगी थी। लेकिन इस सबके बावजूद बीजेपी कार्यकताओं ने यातायात नियमों की जमकर धज्जियाँ उड़ाई। आलम ये था कि एक बाईक पर चार से पांच लोग तक बैठे थे। जो बीजेपी के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे और पुलिस मूक दर्शक बनी रही।

ये भी देखें : स्वामी विवेकानंद के बताए रास्ते से ही दुनिया मान रही है हमारा लोहा

चेकिंग के दौरान बाईक पर तीन लोगों के बैठने परा चालान होता है। हैल्मेट न होने परा पुलिस चालान काटती है। लेकिन आज उस वक्त पुलिस मूक दर्शक बनी रही। जब सीएए के समर्थन में रैली में आये सारे कार्यकर्ता यातायात नियमों को ताक रख दिया था।

भारी पुलिस बल और आलाधिकारियों की मौजूदगी के बावजूद लोग एक बाईक पर तीन से पांच सवारी तक बैठे थे। लेकिन पुलिस इतनी हिम्मत नही जुटा पा रही थी कि वह किसी का चालान कर दें। लोग चार चार सवारी बैठे पुलिस कर्मियों के बीच से होकर गुजर रहे थे। और जमकर नारेबाजी भी कर रहे थे।

अब इसे सत्ता की हनक नही कहेंगे तो और क्या कहेंगे। खास बात ये है कि उस जगह पर एसपी सिटी दिनेश त्रिपाठी आईपीएस सीओ कुलदीप गुनावत, कई थाने के इंस्पेक्टर से लेकर एडीएम और सिटी मजिस्ट्रेट भी मौजूद थे। ये वह अधिकारी है जिनके सामने एक आम इंसान अपनी बात नही रख पाता है।

ये भी देखें : जवान ने की ताबड़तोड़ फायरिंग: ऐसा क्या हुआ कि दागी 240 राउंड गोलियां

क्योंकि इनका रौब ही इतना होता है। इतना जरूर कहा जा सकता है कि जो लोग आज तीन और चार सवारी बैठकर बाईक से फर्राटे भर रहे थे। वह अगर ऐसा करते कल पकड़े जाएंगे तो जरूर पुलिस उनके खिलाफ कार्यवाई कर सकती है। लेकिन आज तो उनको पूरी छूट थी कि वह बीजेपी की रैली मे आ रहे है। उनको कौन रोक नही सकता है।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story