×

धारा-370: ऐसे लेगी भाजपा इसका राजनीतिक लाभ

प्रदेश अध्यक्ष ने हाईकोर्ट के सेवा निवृत जज खेमकरन से उनके आवास आशियाना लखनऊ में सम्पर्क किया तथा हाईकोर्ट के सेवा निवृत जज श्री वीरेन्द्र कुमार दीक्षित से उनके आवास विपुल खण्ड गोमतीनगर में जाकर भेंट करके उन्हें साहित्य सौंपा और अनुच्छेद 370 व 35ए की समाप्ति पर चर्चा की।

SK Gautam
Published on: 18 May 2023 8:14 PM IST
धारा-370: ऐसे लेगी भाजपा इसका राजनीतिक लाभ
X

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने आज विशेष सम्पर्क अभियान के तहत राजधानी लखनऊ में लोगों से मिलकर जम्मूकश्मीर में धारा 370 व 35ए की समाप्ति को लेकर चर्चा की। प्रदेश अध्यक्ष ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की 100 दिन की उपलब्धियों और प्रदेश की योगी सरकार की ढाई साल की उपलब्धियों और उनके द्वारा शुरू की गई लोककल्याणकारी योजनाओं पर भी चर्चा की।

ये भी देखें : मायावती को बड़ा झटका: अब इस पूर्व सांसद ने तोड़ा बसपा से नाता

मोदी सरकार की 100 दिन की उपलब्धियों और प्रदेश की योगी सरकार की ढाई साल की उपलब्धियों पर हुई चर्चा

प्रदेश अध्यक्ष ने हाईकोर्ट के सेवा निवृत जज खेमकरन से उनके आवास आशियाना लखनऊ में सम्पर्क किया तथा हाईकोर्ट के सेवा निवृत जज श्री वीरेन्द्र कुमार दीक्षित से उनके आवास विपुल खण्ड गोमतीनगर में जाकर भेंट करके उन्हें साहित्य सौंपा और अनुच्छेद 370 व 35ए की समाप्ति पर चर्चा की।

स्वतंत्र देव सिंह ने केजीएमयू के सेवा निवृत कुलपति गुरमीत सिंह तथा सेवा निवृत आई0ए0एस0 आलोक रंजन से भी उनके आवास पर जाकर सम्पर्क किया।

ये भी देखें : जोरदार थप्पड़! इस BJP नेता का हाई वोल्टेज ड्रामा

पार्टी का संकल्प एक देश एक संविधान नामक पुस्तक के रूप में भेंट की

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सम्पर्क अभियान के तहत विशिष्टजनों से सम्पर्क करते हुए उन्हें अनुच्छेद 370 एवं 35ए की समाप्ति एवं जम्मूकश्मीर पुनर्गठन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का राष्ट्र के नाम संदेश एवं जम्मूकश्मीर संवैधानिक संकल्प व पुनर्गठन विधेयक पर संसद में गृहमंत्री अमित शाह का वक्तव्य कमल संदेश के राष्ट्रीय अखण्डता विशेषांक के रूप में भेंट किया।

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 का इतिहास व अनुच्छेद 370 की समाप्ति को लेकर पार्टी का संकल्प एक देश एक संविधान नामक पुस्तक के रूप में भेंट की।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एक राष्ट्र के इतिहास में ऐसे विरले ही क्षण होते है जब एक अद्भुत निर्णय से उसका प्रारब्द्ध तय होता है और भविष्य के प्रति एक आशा और विश्वास का संचार होता है जिसमें अनेक सफलताओं एवं उपलब्धियों की गाथा लिखी जाती है। अनुच्छेद 370 व 35ए की समाप्ति तथा जम्मूकश्मीर का पुनर्गठन भारत के इतिहास में एक ऐसा ही अद्भुत निर्णय है।

ये भी देखें : बबुली गैंग का असलहा लेकर भागने वाला सोहन कोल पकड़ा गया

इस निर्णय का समस्त राष्ट्र को इंतजार था

इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए अत्यधिक दृढ़ राजनैतिक इच्छाशक्ति तथा एक ऐसे नेतृत्व की आवश्यकता थी जो आत्मविश्वास एवं दृढ़ निश्चय से परिपूर्ण हो। आत्मविश्वास और दृढ निश्चय से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मूकश्मीर संवैधानिक संकल्प को संसद में पारित करके एक भारत श्रेष्ठ भारत का संकल्प पूरा किया है, जिसका उत्सव पूरा देश मना रहा है। नव अरूणोदय के साथ जम्मूकश्मीर में भी अब गरीबों, अनुसूचितो, वंचितों, शोषितों को केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा और उनका जीवन स्तर ऊपर उठेगा।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story