×

Hathras Today News: पुलिस के हत्थे चढ़े गौ-तस्कर, 6 आरोपी गिरफ्तार, DM ने विधि विधान से किया गौ पूजन

Hathras Today News: पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि वह लोग अपने सहअभियुक्त तौफीक पुत्र रशीद खां निवासी अमीनिशा सिविल लाइन अलीगढ़ के कहने पर मिलकर आसपास के क्षेत्रो से अवारा/पालतू जानवरो को पकड़कर लाते हैं।

Chandrel Kulshreshtha
Published on: 11 Nov 2021 5:49 PM IST
Hathras Crime News
X

पुलिस की गिरफ्त में गौ तस्कर (फोटो:सोशल मीडिया)

Hathras Today News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस (Hathras) जिले में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान कार्यवाही करते हुये गौकशी (cow smugglers arrest) करने वाले 06 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 02 छुरा नाजायज, 01 गंडासा, 04 सीरिंज, 02 पैकेट प्लास्टिक पॉलिथीन में 15 सुई , 06 बेहोश करने की दवा, 05 बड़ी काली पॉलिथीन, 06 सफेद प्लास्टिक कट्टे, रस्सी के टुकडे, एक कार, 02 बछडे जिन्दा व एक मोटर साईकिल बरामद हुई है। सभी अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि वह लोग अपने सहअभियुक्त तौफीक पुत्र रशीद खां निवासी अमीनिशा सिविल लाइन अलीगढ़ के कहने पर मिलकर आसपास के क्षेत्रो से अवारा/पालतू जानवरो को पकड़कर लाते हैं। जिसके बाद जानवरों को बेहोशी का इन्जेक्शन देकर सुनसान स्थान पर ले जाकर उन गौवंशो को काटकर उनका मांस कट्टे में भरकर अपने सहअभियुक्त तौफीक को दे देते हैं।

जिसके उपरान्त तौफीक उनको एक रात्रि का 2000 रुपये दे देता है और तौफीक उपरोक्त इस मांस को ले जाकर गाड़ी में लाद कर कभी दिल्ली, हरियाणा आदि दूसरे प्रान्तो में ले जाकर बेचता है । जिसके क्रम में कल रात्रि को भी नगला सिंघी के नाले की पटरी से दो बछड़ो को पकड़ कर लाये थे, जो कार की डिग्गी में है । जिनको बेहोशी का इन्जेक्शन देकर सूनसान जगह में जाकर उन गौवंशो को काटने की फिराक मे थे। लेकिन उसके पहले ही पुलिस द्वारा उन्हें पकड़ लिया गया ।

थाना हाथरस गेट के प्रभारी निरीक्षक केशव दत्त शर्मा ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार किया (6 accused arrested Hathras Police)

अकील पुत्र शब्बीर निवासी अकबरपुर थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर हाल पता नगला पटवारी नाला थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़, इरसाद पुत्र जमील निवासी मौलाना आजाद नगर थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़, जुवैर पुत्र जाकिर हुसैन निवासी मौलाना आजाद नगर थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़, शाहिद पुत्र नबाब निवासी मौलाना आजाद नगर थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़। नूरहसन पुत्र खुदावक्स निवासी लहरा थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस,नहना उर्फ सतेन्द्र पुत्र बच्चू सिंह निवासी सद्दा का नगला थाना सासनी जनपद हाथरस।

आगे भी पढ़ें पढ़ें खबर...

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story