TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

हाथरस मामले पर बोलीं मायावती, घटना का सुप्रीम कोर्ट स्वतः संज्ञान ले तो बेहतर

बसपा सुप्रीमो ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट इसका स्वयं संज्ञान लेकर कार्रवाई करे वरना यूपी सरकार व पुलिस दलित लड़की व उसके परिवार को न्याय व दोषियों को सजा नहीं दिला पायेगी।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 30 Sept 2020 9:58 AM IST
हाथरस मामले पर बोलीं मायावती, घटना का सुप्रीम कोर्ट स्वतः संज्ञान ले तो बेहतर
X
हाथरस की घटना का सुप्रीम कोर्ट स्वतः संज्ञान ले तो बेहतर: मायावती

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने हाथरस में गैंगरेप का शिकार हुई दलित लड़की की मौत के बाद उसके परिजनों की मर्जी के बगैर पुलिस द्वारा गुपचुप तरीके से जबरदस्ती अंतिम संस्कार किए जाने की निन्दा करते हुए कहा है कि इससे पुलिस के रवैये के प्रति संदेह और आक्रोश पैदा होता है। बसपा सुप्रीमो ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट इसका स्वयं संज्ञान लेकर कार्रवाई करे वरना यूपी सरकार व पुलिस दलित लड़की व उसके परिवार को न्याय व दोषियों को सजा नहीं दिला पायेगी।

हाथरस की गैंगरेप दलित पीड़िता

बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार सुबह टवी्ट कर कहा कि यूपी पुलिस द्वारा हाथरस की गैंगरेप दलित पीड़िता के शव को उसके परिवार को न सौंप कर उनकी मर्जी के बिना व उनकी गैर मौजूदगी में ही कल आधी रात को अंतिम संस्कार कर देना लोगों में काफी संदेह व आक्रोश पैदा करता है। बीएसपी पुलिस के ऐसे गलत रवैये की कड़े शब्दों में निंदा करती है।

परिवार को न्याय व दोषियों को कड़ी सजा?

एक अन्य टवी्ट में मायावती ने कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट इस संगीन प्रकरण का स्वयं ही संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करे तो यह बेहतर होगा, वरना इस जघन्य मामलें में यूपी सरकार व पुलिस के रवैये से ऐसा कतई नहीें लगता है कि गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद भी उसके परिवार को न्याय व दोषियों को कड़ी सजा मिल पायेगी।

hathras gangrape फाइल फोटो

यह पढ़ें...हाथरस पर भूचाल: गैंगरेप पीड़िता की लाश पर हंसती रही पुलिस, रोते रहे मां-बाप

पीड़िता की हुई मौत पर जताया दुख

इससे पहले बसपा सुप्रीमों मायावती ने बीते मंगलवार की सुबह टवी्ट कर यूपी के हाथरस में गैंगरेप के बाद दलित पीड़िता की हुई मौत पर दुख जताते हुए कहा था कि सरकार पीड़ित परिवार की हर संभव सहायता करें व फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चला कर अपराधियों को जल्द सजा सुनिश्चित करे, बीएसपी की यह मांग। जबकि बीते रविवार को भी मायावती ने इसी मामलें में टवी्ट कर कहा था कि यूपी के जिला हाथरस में एक दलित लड़की को पहले बुरी तरह से पीटा गया , फिर उसके साथ गैंगरेप किया गया, जो अति शर्मनाक व अति निन्दनीय जबकि अन्य समाज की बहन-बेटियां भी अब यहां प्रदेश में सुरक्षित नहीं है। सरकार इस ओर जरूर ध्यान दे, बीएसपी की यह मांग।

Hathras Gangrape Case सोशल मीडिया से

हैवानियत का सनसनीखेज मामला

बता दे कि बीते शनिवार को यूपी के हाथरस में एक दलित लड़की से हैवानियत का सनसनीखेज मामला सामने आया था, जिसमे हाथरस के चंदपा इलाके के गांव के रहने वाले चार युवकों ने गांव की ही दलित लड़की के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था। आरोप है कि गैंगरेप के बाद चारों युवकों ने मारपीट करते हुए पीड़िता की जीभ काट दी थी। यही नहीं गला दबाकर हत्या करने की भी कोशिश की गई। इस दौरान हैवानों ने पीड़िता की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी।

यह पढ़ें...उन्नाव रेप कांड: उत्तर प्रदेश सरकार ने CBI द्वारा की गई तत्कालीन DM अदिति सिंह के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश को ठुकराया

पीड़िता पिछले कई दिनों से जिंदगी और मौत से जूझते हुए अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती थी और अब उसकी मौत हो गई है। इसके बाद खबर है कि मंगलवार रात में पुलिस ने दलित लड़की के परिजनों के विरोध के बावजूद उनकी गैरमौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार जबरदस्ती कर दिया। दरिंदगी की शिकार हुई लड़की घटना के 09 दिन बाद जब होश में आई तो अपने साथ हुई आपबीती परिजनों को बताई। इस मामले में पुलिस की कार्रवाई पहले से ही सवालों के घेरे में है।

रिपोर्टर मनीष श्रीवास्तव



\
Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story