×

पेशनधारकों पर बड़ी खबर! सरकार देने जा रही ये बड़ी सौगात

दरअसल, मासिक पेंशन से होने वाली इनकम, आय के अन्य स्रोतों के तहत आती है और टैक्सेबल होती है। इस पर मौजूदा 50 हजार रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन का फायदा भी नहीं मिलता है। श्रम मंत्रालय का कहना है कि यह भेदभावपूर्ण है।

Shivakant Shukla
Published on: 23 Jan 2020 5:12 PM IST
पेशनधारकों पर बड़ी खबर! सरकार देने जा रही ये बड़ी सौगात
X

नई दिल्ली: आगामी 1 फरवरी 2020 को केंद्र सरकार आम बजट पेश करने जा रही है। इस बजट में पेंशन से होने वाली मासिक आमदनी पर सरकार बजट में बड़ी राहत दे सकती है। सूत्रों के मुताबिक, श्रम मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेजा है। इस प्रस्ताव मेंमौजूदा छूट की सीमा 15,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये किए जाने की बात कही गई है।

ये भी पढ़ें— बाला साहेब जैसा कोई नहीं: महाराष्ट्र के थे भगवान, कश्मीर में भी था इनका जलवा

दरअसल, मासिक पेंशन से होने वाली इनकम, आय के अन्य स्रोतों के तहत आती है और टैक्सेबल होती है। इस पर मौजूदा 50 हजार रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन का फायदा भी नहीं मिलता है। श्रम मंत्रालय का कहना है कि यह भेदभावपूर्ण है। जानकारी के अनुसार सरकार अब इस प्रस्ताव पर विचार कर रही है और हो सकता है कि ये राहत का ऐलान इस बार बजट में हो जाए।

इनकम टैक्स स्लैब में हो सकता है बड़ा बदलाव

जानकारी के मुताबिक बजट में इसके अलावा इनकम टैक्स में भी बड़े बदलाव होने की संभावना जताई जा रही है। सूत्रों की मानें तो सालाना 7 लाख रु तक की कमाई पर 5% टैक्स का प्रस्ताव है। मौजूदा समय में सालाना 5 लाख रुपये तक की कमाई पर 5 फीसदी टैक्स लगता है। वहीं, 7 से 10 या 12 लाख रुपये तक की कमाई पर 10 फीसदी टैक्स का प्रस्ताव है। मौजूदा समय में 5 से 10 लाख रुपये तक की कमाई पर 20 फीसदी टैक्स लगता है।

ये भी पढ़ें—पलक झपकते दुनिया तबाह! सिर्फ एक तीली से मचेगा तांडव, इतने घातक हैं ये हथियार

10 से 20 लाख रुपये तक की कमाई पर 20 फीसदी टैक्स का प्रस्ताव है। मौजूदा समय में 10 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई पर 30 फीसदी टैक्स लगता है। 20 लाख से 10 करोड़ रुपये तक की कमाई पर 30 फीसदी टैक्स का प्रस्ताव है। इसके अलावा 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई पर 35 फीसदी टैक्स का प्रस्ताव है।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story