×

PM मोदी के साथ बजट पर इतनी गुप्त होती है बैठक, मंत्री भी बाहर रखते हैं फोन

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद में बजट पेश कर दिया है। बजट की यह प्रक्रिया बेहद गुप्त होती है और सदन में पेश किए जाने से पहले इसकी एक भी जानकारी लीक नहीं होने पाए, इसके लिए तमाम तरह कोशिश होती हैं।

Dharmendra kumar
Published on: 1 Feb 2020 11:43 AM IST
PM मोदी के साथ बजट पर इतनी गुप्त होती है बैठक, मंत्री भी बाहर रखते हैं फोन
X

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद में बजट पेश कर दिया है। बजट की यह प्रक्रिया बेहद गुप्त होती है और सदन में पेश किए जाने से पहले इसकी एक भी जानकारी लीक नहीं होने पाए, इसके लिए तमाम तरह कोशिश होती हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के साथ होने वाली कैबिनेट की बैठक में शामिल होने वाले मंत्रियों के फोन तक बाहर रखवा दिए जाते हैं।

दरअसल बजट बनाने की प्रक्रिया लंबी होती है और अगर बजट को कोई हिस्सा लीक हो जाता है तो उसका बड़ा असर पड़ सकता है। इसलिए ये तमाम कोशिश बजट को गोपनीय बनाए रखने के लिए की जाती है। इस प्रक्रिया में शामिल लोगों की भी निगरानी होती है।

वित्त मंत्रालय ने एक ट्वीट कर अपने एक अधिकारी कुलदीप कुमार शर्मा की तारीफ की थी। बता दें कि शर्मा के पिता का 26 जनवरी को निधन हो गया था, बाजवूद इसके वे घर नहीं गए। शर्मा वित्त मंत्रालय की प्रेस में डिप्टी मैनेजर हैं।

यह भी पढ़ें...बजट 2020: मोदी सरकार के 6 साल के कार्यकाल में इनकम टैक्स में हुए ये बड़े बदलाव

गौरतलब है कि जब तक बजट प्रक्रिया चलती है, इससे जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों को बाहर जाने की अनुमति नहीं होती है। शर्मा अब आज ही बाहर निकल सकते हैं।

यह भी पढ़ें...Budget 2020: आज रेलवे को मिल सकता है ये बड़ा तोहफा…

बजट का दस्तावेज बेहद गोपनीय होता है। इसे तैयार करने की प्रक्रिया के दौरान वित्त मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी से लेकर निचले स्तर के कर्मचारी समेत अन्य लोग दफ्तर में ही रहकर काम करते हैं। बजट दस्तावेज की गोपनीयता के लिए आखिरी वक्त पर उन्हें अपने परिवार से बात करने की भी इजाजत नहीं रहती है।

यह भी पढ़ें...यहां पुलिस का हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश: मचा कोहराम, कई लोग घायल

इस दौरान बजट तैयार करने वाले और इसके प्रकाशन से जुड़े लोगों पर कड़ी नजर रखी जाती है। बजट प्रक्रिया में वित्त मंत्री का भाषण सबसे सुरक्षित दस्तावेज होता है। जिसे बजट घोषणा से सिर्फ दो दिन पहले ही छपने के लिए भेजा जाता है।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story