TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sonbhadra News: आसमां से बरसते अंगारों ने सोनभद्र में बनाए हीटवेव के हालात, 41.6 डिग्री पहुंचा पारा, झुलसाती रही लू

Sonbhadra News: बीच-बीच में बिजली कटौती और उमस की मार जहां लोगों की परेशानी बढ़ाए रही। सुबह से शाम तक, जहां गर्म हवाओं की मार बदन को झुलसाती रही। इसके चलते जहां ज्यादातर लोग पूरे दिन घर में कैद रहे। वहीं तेज उमस और गर्मी के चलते पंखे-कूलर बेमतलब साबित होते रहे।

Kaushlendra Pandey
Published on: 20 May 2023 3:01 AM IST (Updated on: 20 May 2023 3:02 AM IST)
Sonbhadra News: आसमां से बरसते अंगारों ने सोनभद्र में बनाए हीटवेव के हालात, 41.6 डिग्री पहुंचा पारा, झुलसाती रही लू
X
Bulandshahar Weather News

Sonbhadra News: आसमां से बरसते अंगारों के चलते सोनभद्र में हीटवेव के हालात बनने लगे हैं। शुकवार को जहां अधिकतम पारा 41.6 डिग्री दर्ज हुआ। वहीं न्यूनतम पारा 25.8 डिग्री दर्ज किया गया। बीच-बीच में बिजली कटौती और उमस की मार जहां लोगों की परेशानी बढ़ाए रही। सुबह से शाम तक, जहां गर्म हवाओं की मार बदन को झुलसाती रही। इसके चलते जहां ज्यादातर लोग पूरे दिन घर में कैद रहे। वहीं तेज उमस और गर्मी के चलते पंखे-कूलर बेमतलब साबित होते रहे।

मई माह के पहला पखवाड़ा व्यतीत होने के साथ ही सूर्यदेव की तपिश दिन ब दिन रौद्र रूप अख्तियार करती जा रही है। लगातार तेज धूप और गर्म हवाओं की मार के चलते जहां घरों की दिवारें तपने लगी हैं। वहीं घर के बाहर भी सुकून नहीं मिल पा रहा है। रात में भी पंखें बेमतलब साबित हो रहे हैं। कूलर के सहारे रात तो गुजार ली जा रही है लेकिन दोपहर में धूप की सीधी मार कूलर को भी बेमतलब साबित करने लगी है।

ज्यादातर स्कूलों में बच्चों के लिए गर्मी की छुट्टियां किए जाने से लोगों को काफी राहत है लेकिन कामकाजी और यात्रा पर निकलने वाले लोगों को तपिश की मार बेहाल कर दे रही है। लगातार तपिश के चलते जहां पेयजल स्रोत जवाब देने लगे हैं। वहीं, तेज धूप के चलते खुश्की राहगीरों को बिन पानी तड़पाने लगी है। सार्वजनिक स्थलों, बस अड्डों आदि पर प्याउ का इंतजाम न होने से यात्रा कर रहे लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। धूप में निकलने वाले बच्चे, बूढ़े और बीमार व्यक्तियों पर गर्मी का सितम कहर ढा रहा है।

लगातार धूप और उमस के चलते, हीटवेव से पीड़ित व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचने का भी क्रम तेज हो गया है। सिरदर्द, बुखार, उल्टी-दस्त, गैस के मरीजों में लगातार इजाफा की स्थिति देखने को मिल रही है। सरकारी अस्पतालों के साथ ही प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। नगर निकायों में साफ-सफाई के बेहतर इंतजाम न होने, गंदगी से नालियां पटी होने से संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ने लगा

सामान्य से पांच डिग्री अधिक रहा तापमान, अभी बनी रहेगी यहीं स्थिति

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक तपिश के मौसम से 35 डिग्री को सामान्य तापमान माना जाता है। इसके बाद तापमान बढ़ने से धीरे-धीरे हीटवेव की स्थिति बनने लगती है। तापमान 40 डिग्री को पार करने के बाद यह माना जाता है कि हीटवेव ने दस्तक दे दी है। चूंकि सोनभद्र की ज्यादातर एरिया पहाड़ी है, इस कारण यहां तपिश के दिनों में गर्म हवाओं की मार कुछ ज्यादा ही बदन झुलसाती नजर आती है।



\
Kaushlendra Pandey

Kaushlendra Pandey

Next Story