×

Hardoi News: कोतवाली शहर की लालपालपुर की चौकी पर चला बुलडोज़र, जानें वजह

Hardoi News: योगी का बुलडोजर इस बार अपनी ही पुलिस की चौकी के ऊपर चल गया। देखते-देखते पुलिस चौकी मिनटों में जमींदोज हो गई।

Pulkit Sharma
Published on: 19 July 2023 11:48 AM IST
Hardoi News: कोतवाली शहर की लालपालपुर की चौकी पर चला बुलडोज़र, जानें वजह
X
Bulldozer Ran at Lalpalpur Outpost of Kotwali City , Hardoi

Hardoi News: योगी का बुलडोजर इस बार अपनी ही पुलिस की चौकी के ऊपर चल गया। देखते-देखते पुलिस चौकी मिनटों में जमींदोज हो गई।पुलिस चौकी को जमींदोज होते देख वहां लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।लोग कई प्रकार की बातें मौके पर कर रहे थे, जो पुलिस चौकी बुलडोजर से जमींदोज हुई है वह हरदोई लखनऊ राजमार्ग पर बनी थी। चौकी के जमींदोज होने का कारण किसी के ग़लत गतिविधियों में शामिल होना नहीं बल्कि क्षेत्र का विकास होने का है।

आबादी में बन रही नई चौकी, राजमार्ग के निर्माण के चलते तोड़ी गई चौकी

दरअसल, हरदोई लखनऊ के मध्य फ़ोरलेन बनाने का कार्य बहुत तेजी के साथ किया जा रहा है। इस कार्य में शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली लालपालपुर की पुलिस चौकी राजमार्ग की जद में आ रही थी, जिसको लेकर एनएचएआई के अधिकारियों द्वारा प्रशासन को चौकी को हटाने को लेकर जानकारी दी। जिसके बाद प्रशासन व पुलिस द्वारा सहमति दिए जाने के बाद एनएचएआई के बुलडोजर ने लालपालपुर स्थित चौकी को मिनटों में जमींदोज कर दिया।फिलहाल लालपालपुर के लोगों की सहूलियत के लिए नई चौकी का निर्माण आबादी क्षेत्र के अंदर युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है।जल्द ही लालपालपुर के अंदर नई चौकी का निर्माण कार्य संपन्न हो जाएगा जिसके बाद चौकी का संचालन वहीं से किया जाएगा।

अभी तक इस चौकी का संचालन शहर कोतवाली से होता था। लालपालपुर के अंदर चौकी बनने से वहां के रह रहे लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी उन्हें विवाद की शिकायत व निपटारे के लिए लगभग 10 किलोमीटर दूर शहर कोतवाली नहीं आना होगा।हरदोई से लेकर लखनऊ तक फोरलेन मार्ग बनाने का काम बहुत तेजी के साथ एनएचएआई द्वारा किया जा रहा है।मार्ग को बनाने के लिए दोनों और जमीनों का अधिग्रहण किया गया है साथ ही कस्बों व रेल क्रॉसिंग पर एनएचएआई द्वारा आरओबी व अंडरपास का कार्य कराया जाएगा।हरदोई लखनऊ फोरलेन बनने के बाद लखनऊ तक का सफर 1 घंटे 30 मिनट में हरदोई के लोग पूरा कर सकेंगे। एनएचएआई द्वारा फोरलेन के लिए सड़क के दोनों ओर अधिग्रहण की गई भूमि को लोगों से खाली भी करा लिया है।



Pulkit Sharma

Pulkit Sharma

Next Story