×

बर्बाद हो रही किसानों की फसलें: पानी का संकट लाया तबाही, बन्द हुआ रजवाह

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का निर्माण चल रहा है। जिसको लेकर निर्माण करा रहे ठेकेदार द्वारा छछूंद के पास वाहनों के आवागमन के लिए फफूंद रजवाह में पाइप डालकर उसे मिट्टी से पाट कर कच्ची सड़क बना दी है।

Vidushi Mishra
Published on: 17 Feb 2021 7:46 PM IST
बर्बाद हो रही किसानों की फसलें: पानी का संकट लाया तबाही, बन्द हुआ रजवाह
X
बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का निर्माण चल रहा है। जिसको लेकर निर्माण करा रहे ठेकेदार द्वारा छछूंद के पास वाहनों के आवागमन के लिए फफूंद रजवाह में पाइप डालकर उसे मिट्टी से पाट कर कच्ची सड़क बना दी है।

औरैया। फफूंद इलाके से सटे सैकड़ों गांव में किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए पानी आपूर्ति देने वाले फफूंद रजवाह को बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस का निर्माण कर रही कम्पनी ठेकेदार द्वारा पाइप डालकर बन्द कर देने से पानी का प्रवाह कम हो गया है। जिससे टेल व मध्य क्षेत्र में पानी नही पहुंचने से सिचाईं के लिए किसानों को पानी नही मिल पा रहा है। उनकी फसलें सूखने की कगार पर हैं जिसको लेकर उनमे आक्रोश बढ़ रहा है।

ये भी पढ़ें... LPG पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर सरकार पर हमला, रालोद नेता ने लगाया ये आरोप

एक्सप्रेस वे का निर्माण

क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का निर्माण चल रहा है। जिसको लेकर निर्माण करा रहे ठेकेदार द्वारा छछूंद के पास वाहनों के आवागमन के लिए फफूंद रजवाह में पाइप डालकर उसे मिट्टी से पाट कर कच्ची सड़क बना दी है।

जिससे पानी का प्रवाह अवरुद्ध हो गया और कोठीपुर रजवाह सहित 11 माइनरों में पानी बहुत कम मात्रा में पहुंचने से टेल और मध्य क्षेत्र के किसानों की फसलों को पानी नही मिलने से फसल सूख रही है।

किसानों की शिकायत पर फफूंद रजवाह अध्यक्ष गिरधर भक्त मिश्रा रजवाह व माइनर पदाधिकारी और किसानों के साथ मौके पर गए और अवरुद्ध किये गए रजवाह का मुआयना करने के बाद कैनाल मजिस्ट्रेट ब्रजेन्द्र पाल से मिले। रजवाह अवरुद्ध होने से क्षेत्र में सूख रही फसलों की शिकायत की जिस पर कैनाल मजिस्ट्रेट ने जिलेदार को जांच का आदेश दिया है।

ये भी पढ़ें...औरैया में सपा नेता में उठाया बड़ा कदम, माह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा की दी टिप्स

रिपोर्ट- प्रवेश चतुर्वेदी औरैया



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story