×

शर्मसार: जब ब्याजखोर ने कहा, पैसा नही तो लड़की को ही भेज दो

जब वह थाने जाकर अपने पिता से मिली तो पता चला कि उनके साथ काफी मार पीट की गई है। खुशबू के अनुसार उसके पिता ने सूदखोरों से आठ प्रतिशत पर पचास हजार रूपये लिया था जिसे बाद में बढ़ाकर दस प्रतिशत व बीस प्रतिशत कर दिया गया।

Shivakant Shukla
Published on: 7 Jun 2019 7:25 PM IST
शर्मसार: जब ब्याजखोर ने कहा, पैसा नही तो लड़की को ही भेज दो
X

अंबेडकरनगर: जिले में सूदखोरों के हाथ अब खाकी तक भी पंहुच चुके हैं। सूदखोरों के पैसों की वसूली कराने में अब खाकी भी मदद करने से गुरेज नही कर रही है। जिले के इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र में स्थित इब्राहिमपुर गांव में एक ऐसा ही मामला सामने आया जिसमें सूदखोर ने पैसा न दे पाने पर अपनी लड़की को ही भेजने की बात कह डाली।

मानवता को शर्मसार करते इस प्रकरण में खाकी भी मौके पर ही मौजूद थी। पीड़ित की पुत्री ने इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है। इब्राहिमपुर थाना के अन्तरगत इब्राहिमपुर गांव निवासी खुशबू पुत्री अजीत वर्मा द्वारा जिलाधिकारी से की गई शिकायत के अनुसार छः जून को दोपहर में एक स्कार्पियों में सवार तीन वर्दीधारी व चार अन्य जिनमें बड़ा गांव निवासी वीरेन्द्र तिवारी, बहोरापुर निवासी राजेश तिवारी व उनका पुत्र अजय शामिल थे, दरवाजे को धक्का देकर अचानक उसके घर में घुस गये।

ये भी पढ़ें— प्रसिद्ध दुर्लभ जड़ी-बूटी वियाग्रा के खोज में निकले 8 लोगों की मौत

जब उसने घुसने का कारण पूछा तो उन लोगों ने उससे अभद्रता शुरू कर दी। अन्दर खाना खा रहे उसके पिता ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन सबने उनकों जबरदस्ती गाड़ी में लाद दिया तथा बोले कि इब्राहिमपुर थाने आओं। जब वह इब्राहिमपुर थाने पंहुची तो उसे टाण्डा भेज दिया गया। टाण्डा में भी उसे उसके पिता के बारे में कोई जानकारी नही दी गई। रात में उसने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई जिसके बाद रात लगभग नौ बजे टाण्डा पुलिस ने उसे फोन कर थाने बुलाया ।

जब वह थाने जाकर अपने पिता से मिली तो पता चला कि उनके साथ काफी मार पीट की गई है। खुशबू के अनुसार उसके पिता ने सूदखोरों से आठ प्रतिशत पर पचास हजार रूपये लिया था जिसे बाद में बढ़ाकर दस प्रतिशत व बीस प्रतिशत कर दिया गया। पचास हजार के बदले वह अब तक दो लाख अस्सी हजार रूपये दे चुकी है लेकिन सूदखोर अभी भी शोषण करने पर आमादा हैं। फिलहाल जिलाधिकारी सुरेश कुमार ने खुशबू को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है।

ये भी पढ़ें— बिना ऑक्सीजन मरीज को लेकर अस्पताल जा रही थीं एम्बुलेंस, तभी हो गया ये…

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story