×

कैबिनेट मंत्री सतीश महाना एसजीपीजीआई से मेदांता के लिए रेफर, कोरोना पॉजिटिव

सतीश महाना ट्वीट कर अपने संपर्क में आने वालों से जांच कराने की अपील की थी। दो दिन एसजीपीजीआई में रहने के बाद उन्होंने सोमवार को खुद को गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल के लिए रेफर करा लिया है। 

Newstrack
Published on: 31 Aug 2020 3:11 PM IST
कैबिनेट मंत्री सतीश महाना एसजीपीजीआई से मेदांता के लिए रेफर, कोरोना पॉजिटिव
X
कैबिनेट मंत्री सतीश महाना एसजीपीजीआई से मेदांता के लिए रेफर, कोरोना पॉजिटिव

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना बीते दिन शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिनको खनऊ एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था अब उनको रेफर कर मेदांता अस्पताल भेज दिया गया है। कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने अपने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ट्विट कर जानकारी दी थी।

संपर्क में आने वालों से जांच कराने की अपील

सतीश महाना ट्वीट कर अपने संपर्क में आने वालों से जांच कराने की अपील की थी। दो दिन एसजीपीजीआई में रहने के बाद उन्होंने सोमवार को खुद को गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल के लिए रेफर करा लिया है।

sgpgi to medanta

ये भी देखें: नहीं बचेंगे पाकिस्तान-चीन: भारत पानी के अंदर से मारेगा दुश्मनों को, तैयारी शुरू

अपनी इच्छा से एसजीपीजीआई से मेदंता रेफर कराया

एसजीपीजीआई के कोविड अस्पताल के प्रभारी डॉ. आरके सिंह ने बताया कि कैबिनेट मंत्री का समुचित इलाज किया जा रहा था। उन्होंने अपनी इच्छा से रेफर कराया है। उनके इलाज की सभी व्यवस्थाएं यहां मौजूद हैं।

योगी सरकार के कई मंत्री वायरस की चपेट में

बता दें कि योगी सरकार के कई मंत्री वायरस की चपेट में आ चुके हैं। पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी, कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह अभी आइसोलेशन में हैं। जबकि कानून मंत्री बृजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह, राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ठीक हो चुके हैं। वहीं, होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान और प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी।

ये भी देखें: आबकारी विभाग पर चलेगी कैंचीः घटाए जाएंगे अनुपयोगी पद

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story