×

छापेमारी से हिले विधायक: घर में घुसी CBI की टीम, बाहुबली पर ताबड़तोड़ कारवाई

बताया जाता है कि विनय शंकर तिवारी की पूरे प्रदेश मे गंगोत्री इंटरप्राइजेज के नाम से कई फर्मे हैं जो अलग अलग तरह से ठेकेदारी का काम करती हैं। यहां यह भी बताना जरूरी है कि विनय शंकर तिवारी बहुजन समाज पार्टी से वर्तमान विधायक है।

Newstrack
Published on: 19 Oct 2020 2:44 PM IST
छापेमारी से हिले विधायक: घर में घुसी CBI की टीम, बाहुबली पर ताबड़तोड़ कारवाई
X
छापेमारी से हिले विधायक: घर में घुसी CBI की टीम, बाहुबली पर ताबड़तोड़ कारवाई (Social media)

लखनऊ: पूर्वांचल क्षेत्र में वर्षो तक अपने दबदबे और राजनीतिक रसूख के जरिए कई धंधो में लिप्त रहे बाहुबली पूर्व विधायक हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय शंकर तिवारी की कई फर्मो पर सीबीआई ने एक साथ छापेमारी की कार्रवाई की है।

ये भी पढ़ें:रात में गायब लड़कियां: पहाड़ों पर होता रहा घिनौना काम, कांप उठा पूरा देश

विनय शंकर तिवारी की पूरे प्रदेश मे गंगोत्री इंटरप्राइजेज के नाम से कई फर्मे हैं

बताया जाता है कि विनय शंकर तिवारी की पूरे प्रदेश मे गंगोत्री इंटरप्राइजेज के नाम से कई फर्मे हैं जो अलग अलग तरह से ठेकेदारी का काम करती हैं। यहां यह भी बताना जरूरी है कि विनय शंकर तिवारी बहुजन समाज पार्टी से वर्तमान विधायक है।

सीबीआई ने यूपी के कई जिलों में एक साथ छापेमारी की कार्रवाई की है जो अभी चल रही है

कहा जा रहा है कि सीबीआई ने यूपी के कई जिलों में एक साथ छापेमारी की कार्रवाई की है जो अभी चल रही है। सीबीआई की अलग अलग टीमों ने लखनऊ ,गोरखपुर, नोएडा में इन फर्मो में छापेमारी की है। पता चला है कि पूरा मामला 1500 करोड़ के बैंक लोन घोटाले से जुड़ा है। इन फर्मो पर बैंक लोन हड़प कर दूसरी जगह निवेश करने आरोप है।

ये भी पढ़ें:रात में गायब लड़कियां: पहाड़ों पर होता रहा घिनौना काम, कांप उठा पूरा देश

इसके पहले जब प्रदेश में योगी सरकार का गठन हुआ था तो कुछ दिनों बाद ही लूट के एक मामले में गोरखपुर पुलिस ने बसपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हरिशंकर तिवारी और चिल्लूपार से बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी के घर पर छापा मारकर छह लोगों को हिरासत में लिया था।

श्रीधर अग्निहोत्री

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story