×

कब्रिस्तान पर कब्जाः 6 बच्चों संग दंपत्ति का आत्मदाह, मासूमों की मौत से दहला यूपी

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने सभी झुलसे लोगो को अस्पताल भिजवाया । वही आग से झुलसे लोगो को बचाने में थाने का एक सिपाही भी गम्भीर रूप से झुलस गया था।

Roshni Khan
Published on: 3 Feb 2021 9:59 AM IST
कब्रिस्तान पर कब्जाः 6 बच्चों संग दंपत्ति का आत्मदाह, मासूमों की मौत से दहला यूपी
X
कब्रिस्तान पर कब्जाः 6 बच्चों संग दंपत्ति का आत्मदाह, मासूमों की मौत से दहला यूपी (PC: social media)

कानपुर देहात: कानपुर देहात के मूसानगर में 28 जनवरी की रात्रि में जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा गुलफाम ने पत्नी और 6 बच्चों के संग आग लगा ली थी जिसमें 8 लोग गम्भीर रूप से झुलस गये थे।

ये भी पढ़ें:संसद चलाना मुश्किलः कृषि कानूनों को रद्द कराने पर विपक्ष अड़ा, फिर सदन में हंगामा

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने सभी झुलसे लोगो को अस्पताल भिजवाया । वही आग से झुलसे लोगो को बचाने में थाने का एक सिपाही भी गम्भीर रूप से झुलस गया था। वही झुलसे लोगो का इलाज लखनऊ में चल रहा है आज इलाज के दौरान कल 1 बच्ची चांदतारा 3 वर्ष की मौत हो गयी है । और आज दूसरी बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई वही घटना में बीजेपी नेता ने कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा न करने की बात कही थी ।

ये भी पढ़ें:भारतीय आसमान पर सबकी निगाहें, देखेगी ताकत, Aero India में गरजेंगे विमान

BJP नेता ने उनके द्वारा जमीन खरीद कर बनवाये जाने की बात कही थी

साथ ही बीजेपी नेता ने उनके द्वारा जमीन खरीद कर बनवाये जाने की बात कही थी । जिसकी राजस्व टीम द्वारा जांच भी कराई गई थी। बीजेपी नेता ने इस घटना को राजनीतिक षणयंत्र के चलते फंसाये जाने की बात कही थी। मूसानगर में हुई घटना अब राजनीतिक रूप ले चुकी है । और गुलफाम के माता पिता से मुलाकात कर घटना के बारे में जानकारी ली । और पीड़ित को न्याय न मिलने पर इस मामले को विधानसभा में उठाने की चेतावनी दी । जिसमे अधिकारियों की मिलीभगत थी ।

रिपोर्ट- मनोज सिंह

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story