TRENDING TAGS :
अधिवक्ता आंदोलन खत्मः सेंट्रल बार महामंत्री संजीव ने की पहल, चैम्बर्स विवाद खत्म
अधिवक्ता गण आंदोलन समाप्त कर अपने कार्य पर वापस लौट आए। सेंट्रल बार एसोसिएशन लखनऊ द्वारा अधिवक्ताओं की जायज मांगों पर तत्काल संज्ञान लिए जाने पर नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर लखनऊ डीके ठाकुर एवं जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश का विशेष धन्यवाद व आभार व्यक्त किया गया।
लखनऊ। सेंट्रल बार एसोसिएशन लखनऊ के पदाधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी लखनऊ की मध्यस्थता एवं एडीएम प्रशासन व एसडीएम सदर की उपस्थिति में सदर तहसील लखनऊ में अधिवक्ताओं के तोड़े गए नंबरों का मौका मुआयना किया गया।
इसके पश्चात एसडीएम सदर के सभाकक्ष में सदर तहसील के समस्त अधिवक्ताओं की उपस्थिति में एक सभा हुई जिसकी अध्यक्षता आदेश कुमार सिंह अध्यक्ष तथा संचालन संजीव पांडे महामंत्री सेंट्रल बार एसोसिएशन द्वारा किया गया।
सब की उपस्थिति में एडीएम प्रशासन ने आश्वासन दिया कि भविष्य में अधिवक्ताओं के चेंबर के लिए चिन्हित की गई जमीन पर बने चेंबर के ऊपर किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की जाएगी तथा कमरों में बिजली मीटर की व्यवस्था की जाएगी।
https://www.facebook.com/877336255717207/videos/391633815220876
शीघ्र ही अधिवक्ताओं के लिए बार भवन का निर्माण शौचालय व पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। उपरोक्त परिस्थितियों को देखते हुए उपस्थित अधिवक्ता समुदाय ने संतोष व्यक्त किया और सेंट्रल बार एसोसिएशन लखनऊ अवध बार एसोसिएशन लखनऊ सहित सभी बार एसोसिएशन का धन्यवाद किया गया।
इसे भी पढ़ें सेंट्रल बार एसोसिएशनः न्यायिक प्रक्रिया शुरू कराएं, अधिवक्ता सहयोग को तैयार
अधिवक्ता गण आंदोलन समाप्त कर अपने कार्य पर वापस लौट आए। सेंट्रल बार एसोसिएशन लखनऊ द्वारा अधिवक्ताओं की जायज मांगों पर तत्काल संज्ञान लिए जाने पर नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर लखनऊ डीके ठाकुर एवं जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश का विशेष धन्यवाद व आभार व्यक्त किया गया।
इसे भी पढ़ें सेंट्रल बार एसोसिएशनः हम चेतते तभी हैं जब कानूनी शिकंजा कस जाता हैः संजीव पाण्डेय