TRENDING TAGS :
कंधा मिलाकर चीनी को सबक सिखाने का यह वक्त: नितेश सिंह यादव
यादव युवा सेना के जिलाप्रवक्ता नितेश सिंह यादव के नेतृत्व में दर्जन भर की संख्या में चीन के राष्ट्रपति का पुतला जलाकर भारतीय सेना के शहीदों को नमन किया। इस दौरान नितेश सिंह यादव ने कहा कि चीन और भारत के बीच 1996 व 2005 के समझौते के तहत दोनों देशों के सेना को युद्ध के लिये हथियार का प्रयोग नही करेंगे।
चन्दौली- लद्दाख के गलवान में चीनी सैनिकों द्वारा धोखे से बीस भारतीय सैनिकों की हत्या कर दिये जाने से नाराज युवा सेना के कार्यकर्ताओं ने मुजफ्फरपुर गांव में चीनी राष्ट्रपति जिन पिंग का पुतला जलाया और चीन के विरोध में नारेबाजी कर चीनी सामानों के बहिष्कार का संकल्प लिया।
चीन के राष्ट्रपति का पुतला जलाया
यादव युवा सेना के जिलाप्रवक्ता नितेश सिंह यादव के नेतृत्व में दर्जन भर की संख्या में चीन के राष्ट्रपति का पुतला जलाकर भारतीय सेना के शहीदों को नमन किया। इस दौरान नितेश सिंह यादव ने कहा कि चीन और भारत के बीच 1996 व 2005 के समझौते के तहत दोनों देशों के सेना को युद्ध के लिये हथियार का प्रयोग नही करेंगे।
LOC पर ताबड़तोड़ फायरिंग: सेना की चौकियों को बना रहे निशाना, चल रही मुठभेड़
शहीद हुए जवानो का बदला लेना जरुरी
हमारे देश के सेना ने उस फैसले का सम्मान करते हुये अपने-अपने प्राण नौछावर कर दिये, लेकिन उस फैसले को टूटने नही दिया।चीन के सैनिकों जिस प्रकार के हथियार से हमारे देश के सैनिकों पर वार किया वह बेहद निंदनीय है और चीन के सैनिकों ने कायरनामा व निचता भरी हरकत गलवान के बॉर्डर पर किया है उसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम पड़ेंगा । चीन ने जिस प्रकार हमारे देश 20 सैनिकों को शहीद किया है उससे यह स्पष्ट होता है कि भारत के प्रति चीन का मंशा ठीक नही है और हमे हरहाल में हमारे 20 शाहिद जवानों का बदला लिया जाना चाहिये।
यह लोग थे उपस्थित
जिलाप्रवक्ता नितेश यादव ने लोगो से अपील करते हुये कहा यह वक्त राजनीति करने व बयानबाजी करने का वक्त नही है। सभी सभी को एक दूसरे से कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहिये जिससे कि देश की रक्षा हो सके और चीन को उसी की भाषा मे मुहतोड़ जबाब दिया जा सके।इस दौरान चंदन यादव सूर्य प्रकाश यादव धर्मपाल यादव विकास यादव जितेंद्र यादव बलराज यादव संदीप यादव रणजीत यादव चंद्रजीत यादव रमेश यादव सहित अन्य युवा सेना के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- अफज़ल, चन्दौली
टिड्डीदल का अटैक: फिर झाँसी में बोला धावा, फसलों का भारी नुकसान