×

काशी के घाटों पर उमड़ी भीड़, व्रतियों ने दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य

आस्था के महापर्व छठ पर काशी के गंगा घाटों की छटा देखते ही बनी। कोरोना के खौफ पर आस्था भारी दिखा। नाक में लेकर माथे तक सिन्दूर और हाथों में सूप लिए महिलाएं ज़ब भगवान भाष्कर को अर्घ्य देने के लिए गंगा की गोद में उतरी तो श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा।

Monika
Published on: 20 Nov 2020 9:14 PM IST
काशी के घाटों पर उमड़ी भीड़, व्रतियों ने दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य
X
काशी के घाटों पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, महिलाओं ने दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य

वाराणसी: आस्था के महापर्व छठ पर काशी के गंगा घाटों की छटा देखते ही बनी। कोरोना के खौफ पर आस्था भारी दिखा। नाक में लेकर माथे तक सिन्दूर और हाथों में सूप लिए महिलाएं ज़ब भगवान भाष्कर को अर्घ्य देने के लिए गंगा की गोद में उतरी तो श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के साथ परिवार और समाज की खुशहाली के लिए छठी मईया से कामना की।

काशी के घाट

घाटों पर दोपहर से लगने लगी भीड़

कोरोना की वजह से हाला की गंगा घाटों पर भीड़ कम दिखी। इसके बावजूद कुछ लोग दोपहर से ही तैयारियों में जुट गए। गंगा और वरुणा नदी के साथ साथ जि‍ले के वि‍भि‍न्‍न सरोवरों पर छठ व्रती महि‍लाओं और उनके परि‍जनों का जुटना शुरू हो गया था। शाम 5 बजकर 3 मि‍नट पर जैसे ही भगवान भास्‍कर अस्‍त होने लगे, व्रती माताओं और उनके परि‍जन सूर्य देवता को अर्घ्‍य देकर परि‍वार के कल्‍याण की कामना की। शाम के अर्घ्‍य के बाद अब शनि‍वार सुबह के अर्घ्‍य की तैयारि‍यां शुरू हो गयी हैं।

ये भी देखें: देवउठनी एकादशी के साथ शुरू होंगे शुभ मुहूर्त, ख़ास है ये दिन

छठ पूजा

इन घाटों पर भी दिखी रौनक

वाराणसी के गंगा तट पर दशाश्‍वमेध घाट सहि‍त तमाम घाटों के अलावा डीएलडब्‍ल्‍यू के सूर्य सरोवर और वरुणा नदी के तट पर स्‍थि‍त शास्‍त्री घाट पर छठ की रौनक देखने को मिली। इन घाटों पर पर्व का पहला अर्घ्‍य पूरी आस्‍था और श्रद्धा के साथ अर्पि‍त कि‍या गया। वहीं कोरोना महामारी को देखते हुए शहर के बाहर बनी नयी कॉलोनि‍यों में महि‍लाओं ने घरों के भीतर और बाहर खाली स्‍थान पर छोटे अस्‍थायी जलाशय बनाकर उसी में खड़े होकर छठ पूजा कि‍या और अस्‍ताचलगामी भगवान भास्‍कर अर्घ्‍य दि‍या।

आशुतोष सिंह

ये भी देखें: Chhath Pooja: आज डूबते सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य, ऐसे शुरू हुई ये परंपरा

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story