×

बाराबंकी के अद्भुत दिए अयोध्या में प्रज्वलित करेंगे मुख्यमंत्री- अवनीश अवस्थी

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को उनके इस अनूठे और अनोखे प्रयोग के लिए बधाई देते हुए घोषणा की कि जितनी भी मात्रा में वह दिए दे सकते है वह उन्हें दें और मुख्यमंत्री उन्हें स्वयं अयोध्या के दीपोत्सव कार्यक्रम में प्रज्वलित करेंगे ।

Newstrack
Published on: 7 Nov 2020 3:36 PM IST
बाराबंकी के अद्भुत दिए अयोध्या में प्रज्वलित करेंगे मुख्यमंत्री- अवनीश अवस्थी
X
बाराबंकी के अद्भुत दिए अयोध्या में प्रज्वलित करेंगे मुख्यमंत्री- अवनीश अवस्थी

बाराबंकी: बाराबंकी के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के प्रयासों को उस वक्त और बल मिल गया जब उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने एक गाँव में बनवाये गए दियों को भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में मुख्यमंत्री के हाथों प्रज्ज्वलित कराने की सूचना दी । जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह एक अनूठा प्रयोग है और यह काम काफी फ़ायदेमंद भी है । अवनीश अवस्थी ने जिलाधिकारी से कहा कि वह जितनी मात्रा में दिए दे सकते है वह उन्हें दें , इन दियों को अयोध्या के दीपोत्सव में मुख्यमंत्री स्वयं प्रज्वलित करेंगे ।

अवैध शराब का धंधा छोड़ मधुमक्खी पालन और दिए बनाने का काम

बाराबंकी पहुंचे उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने जब जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के एक ऐसे प्रयास के बारे में जाना तो वह उसकी तारीफ करने से नही चूके । जिला प्रशासन यहाँ अवैध शराब के निर्माण और उसके कारोबार से जुड़े एक गाँव को प्रेरित कर उनसे मधुमक्खी पालन और दियों के निर्माण जैसे फ़ायदेमंद और सम्मानजनक काम से जोड़ा है ।

[video width="352" height="640" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/11/diwali-diya-5.mp4"][/video]

ये भी देखें: गणतंत्र दिवस परेड: इस बार ‘चुनौतियों के बीच उत्तर प्रदेश’ होगी थीम, बनेगी नई मिसाल

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को उनके इस अनूठे और अनोखे प्रयोग के लिए बधाई देते हुए घोषणा की कि जितनी भी मात्रा में वह दिए दे सकते है वह उन्हें दें और मुख्यमंत्री उन्हें स्वयं अयोध्या के दीपोत्सव कार्यक्रम में प्रज्वलित करेंगे ।

आत्मनिर्भर बनने का मौका मिला

अवनीश अवस्थी ने कहा कि जिलाधिकारी डॉक्टर आदर्श सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अरविन्द चतुर्वेदी ने जो एक गाँव को सम्मानजनक रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनने का मौका दिया है वह तारीफ के काबिल है और एक अनूठा प्रयोग है । मधुमक्खी पालन पूरी तरह से पर्यावरण हितैषी है और काफी फायदेमंद भी है । अवनीश अवस्थी को जब इस गाँव के बने दिए दिखाए गए तो उन्होंने तुरन्त घोषणा की कि जितनी भी मात्रा में वह दिए तैयार करा सकते है वह उन्हें दें , इन तीन घण्टे बिना तेल के जलने वाले दियों को मुख्यमंत्री स्वयं अयोध्या के दीपोत्सव कार्यक्रम में प्रज्ज्वलित करेंगे ।

दो देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें

Newstrack

Newstrack

Next Story