×

यूपी कैबिनेट बैठक: इन अहम प्रस्ताव को मिली मंजूरी

इस बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी मिली, जिसमें चिकित्सा शिक्षा,औद्योगिक विकास,भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग,राज्य संपत्ति विभाग से जुड़े कई प्रस्ताव शामिल हैं। मंत्रिमंडल के बैठक के बाद ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा व सिद्धार्थनाथ सिंह फैसलों को मीडिया के सामने रखा।

Shivakant Shukla
Published on: 19 Nov 2019 5:10 AM GMT
यूपी कैबिनेट बैठक: इन अहम प्रस्ताव को मिली मंजूरी
X
योगी की नई टीम: इन 23 मंत्रियों ने ली शपथ, यहां देखें लिस्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार को लोकभवन में कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी मिली, जिसमें चिकित्सा शिक्षा,औद्योगिक विकास,भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग,राज्य संपत्ति विभाग से जुड़े कई प्रस्ताव शामिल हैं। मंत्रिमंडल के बैठक के बाद ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा व सिद्धार्थनाथ सिंह फैसलों को मीडिया के सामने रखा।

कैबिनेट में पास हुए प्रस्ताव

1.68 लाख और लोगों को यूपी में आयुष्मान भारत का लाभ

मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ बीपीएल परिवारों को

संविदा मेडिकल शिक्षकों के वेतन बढ़ाने को कैबिनेट ने किया मंजूर

औद्योगिक निवेश और रोजगार प्रोत्साहन नीति 2017 के तहत दी जा रही रियायतें निवेश कर चुके उद्यमियों को देना मंजूर। सात कंपनियों को हल्दी राम, जेके सीमेंट, सिल्वर्टन पल्प एंड पेपर, निकिता पेपर्स, ग्रीन प्लाई आदि को लेटर आफ कंफर्ट

ये भी पढ़ें—भारत-पाकिस्तान भिड़ने को तैयार, यहां जानें कब और कहा होगा मुकाबला

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे परियोजना का बैंकों के माध्यम से वित्त पोषण 7000 करोड़ रुपये लेने के लिए शासकीय गारंटी दी गई।

राज्य सरकार तीन साल तक ब्याज आदि त्रैमासिक आधार पर देगी। बैंक आफ बड़ौदा के साथ बैंकों का समूह दे रहा है परियोजना को कर्ज

सूचना सलाहकार के वेतन भत्तों में की गई बढ़ोतरी ।

दो नये बने सूचना सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी व डॉ. रहीस सिंह को बढ़े हुए वेतन भत्तों से भुगतान राशि पर माह 1 लाख रुपया वेतन तथा 25 हजार रुपये आवासीय भत्ता दिए जाने का कैबिनेट ने प्रस्ताव किया मंजूर ।

ये भी पढ़ें— Vodafone का 9 और 21 रुपये का प्लान: अनलिमिटेड कॉल के साथ मिलेंगे ये फायदे

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story